रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़/ सारंगढ़, 1 फरवरी। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सरिया में दिनदहाड़े एक एएसआई की शराब के नशे में धुत युवक ने मोटी लकड़ी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक सरिया थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक डीएन साहू (59) मंगलवार को दोपहर करीब 2 बजे अटल चौक की एक सब्जी दुकान में मटर खरीद रहे थे। उसी समय आरोपी श्यामलाल सिदार (35) शराब के नशे में धुत होकर वहां पहुंचा और अपने पास रखे एक मोटे डंडे से उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर उसे रोका। गंभीर रूप से घायल एएसआई साहू को बरमकेला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। सिर पर गंभीर चोट और बहुत रक्तस्राव होने के कारण कुछ देर बाद वहां उनकी मौत हो गई।
सारंगढ़ के पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने बताया है कि आरोपी श्यामलाल सिदार को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिस लकड़ी से उसने हमला किया उसे भी जब्त किया गया है। आरोपी को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। हमले की कोई वजह तक सामने नहीं आई है।