बलौदा बाजार

डीजल चोरी, 4 आरोपी जांजगीर से गिरफ्तार
01-Feb-2023 8:02 PM
डीजल चोरी, 4 आरोपी जांजगीर से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 1 फरवरी। डीजल चोरी के 4 आरोपियों को पुलिस ने टीम तैयार कर 24 घण्टे के अंदर जिला जांजगीर चांपा से गिरफ्तार किया। उक्त कार्रवाई में सीटी सर्विलांस के अंतर्गत भाटापारा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में लगे कैमरों से भी मदद मिली। आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी मोह दाऊद निवासी गतरमाल पुड़ा परतवाड़ा तहसील अचलपुर जिला अमरावती महाराष्ट्र ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 29 जनवरी 23 के सुबह 4.25 में ग्राम खैरी के अनम फ्यूल्स के पास पहुंचा था और वाहन को वहीं पर खड़ी कर ट्रक के अंदर मैं और मेरा कंडक्टर शाहरूख शाह दोनों लोग सोये थे। जब सुबह 6 बजे मैं अपने ट्रक को चालू किया तब मुझे पता चला कि उक्त ट्रक में डीजल नहीं है जब वाहन के डीजल टैंक का चेक किया तो डिजल टैंक का सेंसर खुला हुआ दिखा। कि उक्त डीजल टैंक के करीबन 110 लीटर डीजल को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा 4.45 से 5 बजे के बीच चोरी कर ले गया है, पर अपराध कायम कर विवेचना किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना भाटापारा ग्रामीण विनोद मंडावी के नेतृत्व में टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पतासाजी के लिए जांजगीर के बलौदा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम भिलाई एंव खिसोरा में दबिश दी। यहां आरोपियों अजीत कुमार जांगड़े (29) खिसोरा थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा, बीर कुमार रात्रे (24) खिसोरा थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा,संग्राम सिंह रात्रे (29) खिसोरा थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा , मनीष कुमार जांगड़े (26) भिलाई थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा  को उनके निवास स्थान पर दबिश देकर चोरी गये डीजल 110 लीटर एव चोरी के लिए उपयोग किये गये बोलेरो वाहन सीजी 11 एजेड 6318 को जब्त किया गया।

 पूछताछ के दौरान आरोपीगणों द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत अर्जुनी के पास 16 अगस्त 22 को चोरी गये 250 लीटर डीजल को चोरी करना तथा 22 नवंबर 22 को पलारी क्षेत्र के ग्राम अमेरा मे भी खड़ी ट्रक से डीजल की चोरी करना स्वीकार किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news