सरगुजा

आत्मनिर्भर भारत को बनाने में योगदान दे रहे हैं आज के युवा-दीपक
01-Feb-2023 8:40 PM
आत्मनिर्भर भारत को बनाने में योगदान दे रहे हैं आज के युवा-दीपक

अभाविप के छात्र शंखनाद का आगाज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,1 फरवरी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वर्ष अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। पूरे देश भर में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला सम्मेलन का आयोजन किया रहा है, जिसमें सरगुजा में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा छात्र शंखनाद का आगाज किया गया।

दीप प्रज्वलन, पुष्प अर्पण करके मां सरस्वती, स्वामी विवेकानंद को प्रणाम कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसमें उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में माधवेंद्र सिंह, डॉ. आर.के सिंह, जिला संयोजक उज्जवल तिवारी उपस्थित रहे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, सरगुजा विभाग संगठन मंत्री दीपक गुप्ता ने बताया कि देश की आजादी के बाद हमारे महापुरुषों के इतिहास को कभी पढ़ाया ही नहीं किया। भारत के गौरवपूर्ण  तक्षशिला, नालंदा विश्वविद्यालय क्षतिग्रस्त करके वामपंथी विरोधी तत्वों ने देश के युवाओं को एक अलग ही दिशा में मोडऩे का प्रयास किया। आज पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, बहुत गर्व की बात है। आजादी के बाद पहली बार ब्रिटेन, अमेरिका की धरती पर  भारत माता जी जय, वंदे मातरम के नारों पर 35 मिनट तक तालियां बजती रही। हम विवेकानंद जी के सपने को भारत को विश्वगुरु बनाने की ओर अग्रसर हो रहे हैं।

 विद्यार्थी परिषद ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लिए लंबे संघर्ष किए हैं, आज वह  शिक्षा नीति लागू हुई है एक ऐसी शिक्षा नीति जो आज के विद्यार्थियों को अपने इतिहास से जोड़ेगी। अपने मिट्टी से, अपने महापुरुषों को पाठ्यक्रमों में पढऩे का सौभाग्य उन्हें प्राप्त होगा। आज के युवा नौकरी के पीछे जाने के बजाए, नौकरी देने वाले बन रहे हंै और आत्मनिर्भर भारत को बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभाग संयोजक गगन यादव, नगर मंत्री यशराज सिंह, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य व नगर सह मंत्री मुस्कान सिंह, रोहन मंडल, आर्यन गुप्ता, एवं जिलेभर से आए कार्यकर्ता राहुल नागवंशी सौंदर्या सिंह थापा, पुष्पराज सिंह अकाक्षा, प्रियांशु सोनी,अभिषेक जैसवाल,प्रियांशु सोनी, अभिषेक जयसवाल, राम प्रकाश ठाकुर राकेश गुप्ता, समारू यादव कमलेश्वर यादव सानू यादव गोपाल सिंह आसुमलभाई पटेल, अंश पांडे, अमन सिंह, गजेंद्र गोदारा, आदित्य पांडेय,राज गर्ग, यश सोनी, अमन प्रजापति, तनिष्क साहू, ओम पांडे, प्रियांशु पासी, हरिपाल सिंह,कार्तिक यादव, विवेक बैस, रीतेश बैस, वंश झा, प्रियम, हनी,अविनाश, विशाल गुप्ता, आशु ठाकुर, अमन सोनी, अनिंद हलधर, रवि ठाकुर, संस्कार पांडे, अमन साहू, प्रियांश सोनी, यश अग्रवाल, अंकित भास्कर ओम मनोज साहू एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news