रायपुर

अमृत भारत मिशन से जुड़ेगा रायपुर रेलवे स्टेशन
02-Feb-2023 4:44 PM
अमृत भारत मिशन से जुड़ेगा रायपुर रेलवे स्टेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,2 फरवरी।
केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रेलवे के लिए 2.41 लाख करोड़ रुपए स्वीकृत किया हैं। इससे अमृत भारत स्टेशन योजना में 1275 स्टेशनों को आधुनिक बनाया जाएगा। इस योजना के बाद अब प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों में विस्तार और विकास को लेकर  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल ने चयन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।

अमृत भारत स्टेशन योजना में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल में छत्तीसगढ़ के कई स्टेशनों का चयन किया है। इन चयनित स्टेशनों पर प्रवेश द्वार का चौड़ीकरण से लेकर वेटिंग हॉल का विस्तार, उच्च स्तरीय प्रकाश की व्यवस्था समेत कई सुविधाएं पर बजट में पारित किया गया। इस योजना से रायपुर, भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, दल्लीराजहरा, मडोदा, भाटापारा, भिलाई पॉवर हाउस, भिलाई नगर, तिल्दा नेवरा, बिल्हा, भानुप्रतापपुर, हथबंद, सरोना, मंदिर हसौद, उरकुरा, निपनिया, डोंगरगढ, बेलपदर, रायगढ़ समेत कई स्टेशनों के विस्तार और नवीनीकरण पर जोर दिया जाएगा।

अमृत भारत स्टेशन योजना का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं को बढ़ाने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा।  स्टेशन पर रूफ प्लाजा और सिटी सेंटर के निर्माण के लक्ष्य के साथ चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news