रायपुर
विजय दवे का निधन
02-Feb-2023 4:47 PM

रायपुर, 2 फरवरी। एकता चौक के पास लक्ष्मीनगर पचपेड़ीनाका निवासी विजय भाई दवे (62 वर्ष) का मंगलवार को निधन हो गया। उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए परिजनों व्दारा उनके पार्थिव शरीर का दान बालाजी हॉस्पिटल (मोवा) में किया गया। वे अनिश दवे (अवि) के पिता एंव कमलेश दवे के बडें भाई थे।