सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 2 फरवरी। महिला से मोबाइल एवं पर्स लूटपाट के मामले में शामिल 2 आरोपियों सहित मोबाइल खरीददार को मणिपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से लूटा हुआ मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त स्कूटी जब्त किया है।
पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थिया देवन्ती मरावी निवासी दर्रीपारा जेल तालाब अम्बिकापुर पुलिस चौकी मणीपुर में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि 29 दिसम्बर 2022 को प्रार्थिया जेल तालाब दर्रीपारा के किनारे बैठ कर अपने मोबाईल से बात कर रही थी, उसी समय दो लडक़े स्कूटी से आए और प्रार्थिया के मोबाईल व पर्स को लूट कर भाग गये. प्रार्थिया के पर्स मे 600 रूपए होने की जानकारी दी गई। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
लूटे गए मोबाइल के सम्बन्ध में साइबर सेल से तकनिकी जानकारी प्राप्त कर करण तिवारी गांधीनगर को हिरासत में लिया गया। उसने पूछताछ में राहुल विस्वास एवं दीपक गुप्ता मुक्तिपारा द्वारा उक्त मोबाइल को 500 रूपये में बेचना बताया। खरीददार से जानकारी प्राप्त कर घटना कारित करने वाले दोनों आरोपियों राहुल विस्वास एवं दीपक गुप्ता साकिन मुक्तिपारा को गिरफ्तार किया गया हैं।
आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर महिला से मोबाइल एवं पर्स लूटपाट करने की घटना स्वीकार किया गया एवं लूटे गए मोबाइल को करण तिवारी गांधीनगर को 500 रूपये में बेचना स्वीकार किया एवं पर्स में से पैसे निकालकर पर्स को घटनास्थल के आस-पास फेंकना बताया गया।
आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से विधिवत कार्रवाई कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है, आरोपियों से घटना में प्रयुक्त स्कूटी एवं लूटा हुआ मोबाइल किमती लगभग 10 हजार रूपये जब्त किया गया है।