सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,2 फरवरी। नगर निगम क्षेत्र में अमृत मिशन योजना के तहत मिलने वाले पानी में कीड़ा दिखने से वार्डवासियों में हडक़ंप मच गया है।
दरसअल अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र के केदारपुर सहेली गली स्थित प्यारी देवी व योगेश के मकान में अमृत मिशन योजना के तहत लगे नल कनेक्शन के माध्यम से पानी की सप्लाई की जा रही है। इसी दौरान एक अजीबो गरीब कीड़ा दिखने से वार्डवासियों में हडक़ंप मच गया, वहीं वार्डवासियों ने निगम प्रशासन से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की बात कही गई है।
नगर निगम के महापौर डॉ. अजय तिर्की ने कहा है कि समय-समय पर पानी टंकियों की साफ सफाई की जाती है। साथ ही कहा कि इस तरह के कीड़ा मिलना चिंता का विषय है, वहीं दूसरी तरफ कहा कि पाइप लाइन में कहीं-कहीं ब्रेक के कारण इस तरह की समस्या देखने को मिलती है, आगे से इस पर सुधार करने की बात भी कही गई है।
बहरहाल, अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र में सवा दो लाख की आबादी को पानी सप्लाई के लिए 106 करोड़ से अधिक की लागत से अमृत मिशन योजना के तहत घर-घर पानी पहुंचाने की योजना पर नगर निगम काम कर रही है, बावजूद इसके शुद्ध पेयजल को लेकर लोगों में चिंता का विषय बना हुआ है।