रायपुर

बाईक में घुम-घुम कर मोबाईल लूटने वाले 4 गिरफ्तार
02-Feb-2023 7:46 PM
बाईक में घुम-घुम कर मोबाईल लूटने वाले 4 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 फरवरी। शहर के अलग-अलग जगहों पर घुम-घुम कर राह चलते लोगों से मोबाईल लूटने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लूट के 7 फोन को जब्त किया गया।

 पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक माया करवा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 29 जनवरी को वह अपनी बेटी के साथ स्कूटी से  विशाल मेगा मार्ट से अपने घर रामकुण्ड जा रहा था। जहां उसकी बेटी स्कूटी चला रही थी। और कपड़े के बैग को सामने रखा हुआ था। जिसमें उसका आईफोन रखा हुआ था। इसी दौरान रामकुण्ड हनुमान मूर्ति के पास बाईक सवार दो नकाबपोश बदमाश ने पीछे से आकर  हाथ में रखे बैग को लूट कर फरार हो गये। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात चोरों पर 392, 34 अपराध दर्ज किया।

इधर गुढिय़ारी इलाके में 28 जनवरी को जनता कॉलोनी स्थित काली मंदिर के सामने से ईश्वर दास लोनारे जो अपने मोबाईल फोन से बात करते पैदल टहल रहा था। इसी दौरान बाईक सवार दो लडक़ों ने   हाथ में रखे मोबाईल फोन को लूट कर फरार हो गये।

आलाधिकारियों को इस बात की सूचना मिलने पर एंटी क्राइम साइबर और थाना पुलिस की संयुक्त टीम को कार्रवाई करने के निर्देश दिया गया। टीम ने इन मामलों में पूछताछ कर  आसपास लगे सीसीटीही फुटेज को खंगाला गया। साथ ही आरोपी के बाईक नम्बर को ट्रेस कर अज्ञात आरोपियों की तलाश की गई। इसी दौरान मुखबीर से जानकारी मिलने पर कुन्दरा पारा गुढिय़ारी निवासी नयन ठाकुर  पकड़ा।

पूछताछ करने पर आरोपी ने अपने साथी पवन साहू एवं 2 अन्य जो विधि के साथ संघर्षरत बालकों के साथ मिलकर लूट की करना स्वीकार किया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बाईक में घुम-घुम कर अलग-अलग स्थानों से 5 मोबाईल  लूट करना बताया।

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 7  मोबाईल ,1 बाईक को जब्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news