रायपुर
विद्यामितानों ने उठाया नियमितीकरण की मांग
02-Feb-2023 7:47 PM

रायपुर, 2 फरवरी। विद्याामितान शिक्षक कल्याण संघ ने प्रदेश में बेरोजगारी की मार झेल रहे शिक्षकों ने सरकार से अपने घोषणा पत्र में किए गए वादे को पूरा करने की मांग की है। संघ ने गुरूवार को पत्रकारों से चर्चा में कहा कि प्रदेश में सौकड़ों अतिथि शिक्षक(विद्यामितान) छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्रों में कई वर्षों से कार्यरत है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में मूल निवासी विद्यामितानों के नियमितीकरण की घोषणा थी। मंत्रीपरिषद बैठक में भी विद्यामितान के हितों के संरक्षण और सुरक्षित भविष्य की बात की गयी। संघ ने कहा कि शिक्षा मंत्री स्कूल शिक्षा विभाग के एक पत्र के माध्यम से विद्यामितान कर्मियों को शिक्षाकमी वर्ग-1 में मर्ज करने की बात कही गई।