रायपुर

तमाम प्रमुख नेताओं को मिलेगी जिम्मेदारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 फरवरी। एआईसीसी अधिवेशन की तैयारी जोर शोर से चल रही है। बताया गया कि प्रदेश से बाहर के कुछ सीनियर नेताओं को भी अधिवेशन की व्यवस्थाओं में लगाया जा सकता है। दर्जनभर समितियों का गठन किया जा रहा है। समितियों के प्रभारियों, और सदस्यों की सूची एक-दो दिनों में जारी हो सकती है।
प्रदेश प्रभारी सुश्री शैलजा ने दिल्ली में अपने निवास पर अधिवेशन की तैयारियों पर बुधवार को प्रदेश कांग्रेस के चुनिंदा नेताओं के साथ मंत्रणा की। इसमें प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी महासचिव अमरजीत चावला, कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, गिरीश देवांगन, और सीएम के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा भी थे।
सूत्र बताते हैं कि शैलजा के निवास पर 4 घंटे तक चली बैठक में तमाम व्यवस्थाओं पर बात हुई, और एक रूपरेखा तैयार की गई है। बड़े नेताओं के ठहरने से लेकर रजिस्ट्रेशन और हेल्पडेस्क आदि को भी अंतिम रूप दिया गया। प्रदेश प्रभारी शैलजा शुक्रवार को रायपुर आएंगी, और अगले 3-4 दिन यहां रहकर तमाम व्यवस्थाओं पर प्रदेश के नेताओं के साथ बैठक करेंगी, और अधिवेशन स्थल जाएंगी।
बताया गया कि करीब 1 दर्जन से अधिक समितियां बन रही है। इनमें प्रदेश कांग्रेस के तमाम प्रमुख नेताओं को रखा जा रहा है, और उन्हें व्यवस्था में लगाया जाएगा। रिसेप्शन में प्रदेश के तमाम प्रमुख नेता रहेंगे, और वो आमंत्रितों की अगुवानी करेंगे। वैसे तो अधिवेशन 24 से 26 फरवरी तक चलेगा, लेकिन रजिस्ट्रेशन एक दिन पहले शुरू हो जाएगा। सभी प्रमुख नेताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी। सूची एक-दो दिनों में जारी हो सकती है।
प्रदेश कांग्रेस के एक प्रमुख पदाधिकारी ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि बड़े नेताओं के ठहरने के इंतजाम तो कर लिए गए हैं। प्रमुख सभी होटल को बुक कर लिया गया है। बाकी प्रदेश प्रतिनिधियों के रूकने की व्यवस्था अधिवेशन स्थल के पास ही किया जाएगा। यहां सारे इंतजाम रहेंगे। टेंट आदि की भी जिम्मेदारी भी दे दी गई है। व्यवस्था में किसी तरह की कोई कमी न रह जाए, इसके लिए जिम्मेदारी दी जा रही है।