महासमुन्द

महासमुंद, 2 फरवरी। जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव लभरा खुर्द के महिला-पुरुष मजदूरों ने रोजगार गारंटी योजना में काम देने की मांग को लेकर कलेक्टर से मुलाकात की है। ग्रामीणों का कहना है कि लभरा खुर्द के ग्रामीणों के पास कोई काम नहीं है। लिहाजा सभी को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यदि गांव में मनरेगा आदि का काम शुरू हो जाए तो कम से कम रोजी रोटी की व्यवस्था हो जाएगी। ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में ग्राम पंचायत द्वारा गांव में रोजगार गारंटी योजना के तहत तालाब निर्माण करने का प्रस्ताव भी दिया गया है। गांव वाले कहते हैं कि वन विभाग ग्राम लभरा खुर्द में तालाब खुदाई की अनुमति नहीं दे रहा है। वन विभाग का कहना है कि ग्राम से तालाब की दूरी अधिक है और यह तालाब पशुओं, जीव जंतुओं के लिए भी उपयोगी नहीं होगी। ग्रामीणों ने कलेक्टर से कहा है कि बेरोजगारी के चलते ग्रामीणों को गांव से पलायन करना पड़ रहा है। अत: सरकार की नैतिक जवाबदारी है कि ग्रामीणों को रोजगार दे।
महासमुंद। महासमुंद विधानसभा क्षेत्र ग्राम आमावस के विद्यालय पहुंचकर किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने स्कूली बच्चों को पेन, कापी व चॉकलेट बांटकर का प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर रमेश पटेल, नाथूराम पटेल, भगवान दास, रानू, रोहित,सुरेश, मुनेश,अजय, उमेश,सुंदर, सुखीराम, ग्रामीणजन उपस्थित थे।