सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 2 फरवरी। जिले में चल रहे ओवरलोडिंग परिवहन के खिलाफ युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष बृजेश यादव ने बलरामपुर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर ओवरलोडिंग वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग की है।
ज्ञात हो कि पिछले 2 महीने से लगातार परिवहन विभाग की साठगांठ से ओवरलोड क्लिंकर की ट्रकें धड़ल्ले से चल रही है जिससे अंबिकापुर से बलरामपुर रामानुजगंज तक रोड की स्थिति लगातार जर्जर होती जा रही है वहीं एक वह ओवरलोड गिट्टी की ट्रकों से ग्रामीण सडक़ों की हालत भी जर्जर होती जा रही है।
बृजेश यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि अगर ओवरलोडिंग परिवहन बंद नहीं की जाती है तो युवा कांग्रेस धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन करने को बाध्य होगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
इस दौरान ज्ञापन सौंपने में एनएसयूआई जिला अध्यक्ष रुपेश यादव युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष रामानुजगंज संदीप सिंह,एनएसयूआई बलरामपुर ब्लॉक अध्यक्ष जीत गुप्ता, पिंटू यादव एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।