रायगढ़

जमीन अधिग्रहण के बाद न नौकरी, न मुआवजा
02-Feb-2023 8:15 PM
जमीन अधिग्रहण के बाद न नौकरी, न मुआवजा

रायगढ़ एनर्जी के खिलाफ फूटा प्रभावितों का गुस्सा, 6 फरवरी से बेमियादी हड़ताल की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 2 फरवरी। जमीन अधिग्रहण के दौरान किए गए वादों को पूरा नहीं करने पर रायगढ़ एनर्जी के खिलाफ ग्रामीण लामबंद हो गए हैं। कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे लोगों ने रायगढ़ एनर्जी के विरोध में 6 फरवरी से बेमियादी हड़ताल का ऐलान किया है। मंगलवार दोपहर कलेक्ट्रेट में ग्रामीणों का एक ऐसा ही दल पहुंचा था, जो अपनी हक की लड़ाई के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल तक करने को तैयार हैं।

कलेक्टर के नाम हस्ताक्षरित आवेदन लेकर पहुंचे लोग दरअसल, ग्राम पंचायत बड़े भंडार, छोटे भंडार और बरपाली से लेकर सरवानी तथा अमलीभौना के वे बाशिंदे थे, जिनकी कृषि भूमि को रायगढ़ एनर्जी जनरेशन लिमिटेड ने सीधा क्रय करते हुए अधिग्रहित किया था। इसके एवज में प्रत्येक खाते से एक व्यक्ति को कंपनी में स्थायी नौकरी देने का वादा किया गया था, मगर आजतक अस्थाई नौकरी पर ही रखा गया है। ऐसे में ये कम वेतन में काम करने विवश होकर भविष्य संबंधी अन्य सुविधाओं से वंचित हैं।

चूंकि, ग्रामीणों ने स्थायी नौकरी की मांग को लेकर कई मर्तबे अनुरोध किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। यही वजह है कि इन्होंने थक हारकर अब रायगढ़ एनर्जी की वादाखिलाफी को लेकर 6 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का मूड बना लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

 ज्ञापन लेकर कलेक्टोरेट पहुंचने वालों में कुबेर सिदार, राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा, परदेशी निषाद, फागुलाल निषाद, ईश्वर सिदार, सुशील सिदार, सुदर्शन सिदार, पुस्तम सिदार, सुंदर लाल यादव और चितराम सिदार सहित अन्य लोग शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news