कोण्डागांव

विस उपाध्यक्ष के हाथों 285 हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टा
02-Feb-2023 8:41 PM
विस उपाध्यक्ष के हाथों 285 हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टा

विश्रामपुरी, 2 फरवरी। छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष व केशकाल विधायक संतराम नेताम द्वारा आज केशकाल विधानसभा अंतर्गत ग्राम बालेंगा में विशेष शिविर लगाकर 285 हितग्राहियों को वन अधिकार मान्यता पत्र का वितरण किया गया है। यह पत्र पाकर ग्रामीणों के चेहरे पर काफी खुशी देखने को मिली। वहीं हितग्राहियों ने इसके लिए सीएम भूपेश बघेल व विधायक संतराम नेताम को धन्यवाद भी दिया है। 

इस दौरान विधायक संतराम नेताम ने सभी हितग्राहियों को वन अधिकार पत्र का महत्व बताते हुए शासन की प्रत्येक जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया। 

वन अधिकार पत्र प्राप्त करने वाले हितग्राही हेमलाल मरकाम व नरसिंह मरकाम ने बताया कि विगत 2008 से हम वन अधिकार पत्र के लिए दरबदर भटकने पर मजबूर थे। लेकिन हमारा काम पूरा नहीं हुआ था। आज केशकाल विधायक संतराम नेताम ने हमें हमारी जमीन का पट्टा दिया है, इसके लिए हम विधायक  व मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हैं। 

छग विधानसभा के उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने कहा कि भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन के सहयोग से आज बड़ेराजपुर विकासखंड के 285 हितग्राहियों को व्यक्तिगत वन अधिकार पट्टा व ऋण पुस्तिका का वितरण किया गया है। यह बड़ेराजपुर ब्लॉक के लिए काफी हर्ष का विषय है। इस पट्टा के माध्यम से हितग्राहियों को अनेक प्रकार के लाभ होंगे। खास बात यह है कि समूचे प्रदेश में कोंडागांव ऐसा जिला है जहां सर्वाधिक वन अधिकार पत्र प्राप्त हुआ है। इसके लिए मैं सीएम भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। 

इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रेमशीला मण्डावी, उपाध्यक्ष श्यामा साहू, जि.पं. सदस्य प्रमिला मरकाम, सरपंच मनकी मरकाम, वरिष्ठ कांग्रेसी दानिराम मरकाम, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हीरालाल नेताम, साजिद आडवाणी, कमलेश ठाकुर, ज्ञानदास कोर्राम, श्रीपाल कटारिया, एसडीएम शंकरलाल सिन्हा, एसडीओ फारेस्ट सुषमा नेताम, जनपद सीईओ आर.के साव, रेंजर फिरोज बेग समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news