बीजापुर

वार्डों में बुनियादी सुविधाओं का आभाव
02-Feb-2023 9:14 PM
वार्डों में बुनियादी सुविधाओं का आभाव

दर्जनभर वार्डवासी शिकायत लेकर पहुँचे डीएम ऑफिस

बीजापुर, 2 फरवरी। इन दिनों बीजापुर  नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं। नगर पालिका वार्डों तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचा पाने में उदासीन नजर आ रहा है। 

बीजापुर नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 7 और 8 की सीमा क्षेत्र में सडक़, पुल और स्ट्रीट लाइट जैसी जरूरी सुविधाएं दे पाने में पालिका गंभीर नजर नहीं आ रहा है। जिसे लेकर नाराज ग्रामीण गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे थे। 

ग्रामीणों का आरोप है कि वार्ड क्रमांक 7 और 8 बड़े नाले से लगा हुआ है। जहां आये दिन हादसे होते हैं। स्कूली बच्चे भी चट्टान और पानी से परेशान रहते हैं। नाला पार करते कई बच्चे हादसे का शिकार भी हो चुके हैं। इस समस्या के समाधान को लेकर वार्डवासी कई बार अधिकारी और नेताओं के चक्कर काट कर थक चुके हैं। अब एक बार फिर से अपनी मांगों को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट का दरवाजा खटखटाया है। यहां सडक़, पुल, पुलिया और स्ट्रीट लाइट की मांग को लेकर वार्डवासियों ने एसडीएम पवन प्रेमी को ज्ञापन सौंपा है। 

 ग्रामीणों की मांगों का समर्थन सीपीआई ने  भी किया है। सीपीआई  के जिला सचिव कमलेश झाड़ी ने बताया कि विकास के बड़े दावे शहरी क्षेत्रों में दम तोड़ रही हैं। मासूम बच्चे घायल हो रहे हैं, लेकिन नगरपालिका सोया हुआ है। 

एसडीएम पवन प्रेमी ने बताया कि मांगपत्र वार्डवासियों ने दिया है। मांगों को लेकर कलेक्टर से चर्चा के बाद कार्रवाई करेंगे। हादसों के विषय मे कोई शिकायत अभी तक नहीं मिली है। मौका मुआयना करके उचित कार्रवाई करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news