बलौदा बाजार

जमीन में गड़ा धन पाने वृद्धा की हत्या, सरपंच समेत 4 बंदी
02-Feb-2023 9:35 PM
जमीन में गड़ा धन पाने वृद्धा की हत्या, सरपंच समेत 4 बंदी

   रोड किनारे पत्थर खदान में मिली थी लाश   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार, 2 फरवरी।
गिधौरी पुलिस ने वृद्ध महिला की हत्या करने वाले सरपंच समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। ग्राम कुम्हारी के रोड किनारे पत्थर खदान में महिला की लाश मिली थी। जमीन में गड़ा धन पाने की लालच में महिला की हत्या कर पत्थर खदान में लाश फेंक दी थी।

पुलिस के अनुसार थाना गिधौरी-टुण्डरा क्षेत्र में प्रार्थी द्वारा अज्ञात महिला  (70)की लाश उनके गांव के रोड किनारे पत्थर खदान में पानी में शव तैरने की सूचना पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई। 

मामले में वरिष्ठ पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में थाना गिधौरी-टुण्डरा प्रभारी निरीक्षक हितेश जंघेल के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाकर अज्ञात मृतिका अधेड महिला की मृत्यु के संबंध में आरोपी का पता तलाश किया गया। 

अंधविश्वास के चलते जल्दी पैसे कमाने के लालच में जमीन में गड़ा धन निकालने के लिए मटिया नामक प्रेत की आवश्यकता होती है, जिसके तलाश में प्रकरण का मुख्य आरोपी ललित श्रीवास को ग्राम भवरीद में मृतका के पास मटिया होने की जानकारी मिली। जिस पर आरोपियों द्वारा ग्राम सरपंच कमल से संपर्क कर गड़े धन का लालच देकर उसे अपने योजना में शामिल किया और देवमती विश्वकर्मा (70) भवरीद, थाना कसडोल से संपर्क किया। 

महिला द्वारा मटिया नहीं देने की बात की गई, जिस पर आरोपी द्वारा लालच में आकर योजनाबद्ध तरीके से 24 सितंबर 22 को अपने साथियों के साथ कार में गांव भवरीद पहुंच वहां सरपंच कमल केवट के माध्यम से देवमती विश्वकर्मा को गांव के बाहर बुलवाया और अपने साथ अपनी गाड़ी में बैठा कर कसडोल मिनी स्टेडियम ले गए।

निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम में एक कमरे में रख कर महिला को मटिया देने के लालच देकर व डरा धमका कर मनाने का प्रयास किया गया। महिला के नहीं मानने पर आरोपी द्वारा अन्य अपराध में फंस जाने का डर मन में आने लगा, जिस पर सरपंच से फोन पर बात करने पर सरपंच द्वारा महिला को मार कर फेंक देने का राय दिया गया। आरोपियों द्वारा भी अन्य मामलों से बचने के डर से मृतिका के हाथ पैर और गला इलेक्ट्रॉनिक तार से बांधकर रात्रि को ग्राम कुम्हारी थाना गिधौरी के पत्थर खदान पत्थर बांधकर जान से मारने की नीयत से फेंक दिए, जिससे महिला की मृत्यु हो गई। 

आरोपियों में ललीत श्रीवास (25) हमाल चौक कसडोल , करण दास मानिकपुरी (21) नया गोरधा थाना कसडोल, प्रवीण साहू (23) कोट थाना कसडोल एवं चौथा आरोपी कमल सिंह कवर (42) आमाखोहा थाना कसडोल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news