बेमेतरा

कलेक्टर ने किया तहसील कार्यालय एवं बीआरसी भवन का निरीक्षण
03-Feb-2023 2:16 PM
कलेक्टर ने किया तहसील कार्यालय एवं बीआरसी भवन का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 3 फरवरी।
  कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने गुरुवार को तहसील कार्यालय बेरला, जनपद पंचायत बेरला एवं ब्लॉक संसाधन केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया।

कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने तहसील कार्यालय में कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी एवं राजस्व अभिलेखों एवं दस्तावेजों के रख-रखाव का बारीकी से अवलोकन किया। इसके अलावा संधारित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन पंजी, प्रतिलिपि शाखा, कोटवार पंजी, पटवारियों का पासबुक सहित विभिन्न राजस्व प्रकरणों के पंजी का अवलोकन किया गया एवं प्रकरणों के निराकरण की जानकारी तहसीलदार से ली। राजस्व प्रकरणों को ई-कोर्ट में ऑनलाइन दर्ज कराने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के लिए तहसीलदार को निर्देशित किए। इस दौरान उन्होने तहसील कार्यालय में आये आम नागरिकों बातचीत की। कलेक्टर ने पटवारियों की सेवा पुस्तिका का भी अवलोकन किया तथा रिकार्ड रुम का अवलोकन करते हुए अभिलेख को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व रिकार्ड उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार संचालित विभिन्न ऑनलाइन सुविधा और इससे लाभान्वित हो रहे लोगों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की और ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्व संबंधी कार्यों को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ब्लॉक संसाधन केन्द्र में उपलब्ध खाद्य संसाधन एवं वितरण की जानकारी ली और परिसर में बाह्य एवं आंतरिक साफ-सफाई, साज-सज्जा पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। 

कंप्यूटर ऑपरेटर, चौकीदार सहित अन्य कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news