रायपुर

धरना स्थल को शहर से बाहर किए जाने का कड़ा विरोध
03-Feb-2023 2:37 PM
धरना स्थल को शहर से बाहर किए जाने का कड़ा विरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 फरवरी। 
माकपा, ट्रेड यूनियन सहित कला, रंगकर्म, छात्र, युवा संगठन के प्रतिनिधियों ने आज कलेक्टर की अनुपस्थिति में एडीएमएनआर साहू को ज्ञापन सौंपकर धरनास्थल को शहर से बाहर किए जाने के प्रयास का कड़ा विरोध किया। माकपा नेता  धर्मराज महापात्र, श्रमिक संगठनों के एस सी भट्टाचार्य, राजेश अवस्थी, मारुति डोंगरे, के के साहू, गजेंद्र पटेल, मुक्तेश्वर देवांगन, तिलक यादव, देवेंद्र साहू  के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपकर यह मांग की।

मोतीबाग का धरना स्थल भी बिना विमर्श के हटाया गया था अब ऐसा कोई भी प्रयास होगा तो इसका जबरदस्त विरोध किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि एक लोकतान्त्रिक देश में आम जनता और उनके विभिन्न संगठनों के समक्ष किसी भी सरकार की नीतियों या फिर आम जनता पर उन नीतियों के प्रभाव से उपजे असंतोष या फिर दिक्कतों को जनता के मध्य प्रसारित करने या फिर शासन व् प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने का यह लोकतान्त्रिक माध्यम या अधिकार हमारे लोकतंत्र और संविधान के मौलिक अधिकार का आधार है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news