राजनांदगांव

अमृत मिशन योजना का नागरिकों को नहीं मिल रहा लाभ-छाबड़ा
03-Feb-2023 3:08 PM
अमृत मिशन योजना का नागरिकों को नहीं मिल रहा लाभ-छाबड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 फरवरी।
मेडिकल वार्ड के अटल आवास कालोनी में अमृत मिशन योजनांतर्गत पाइप लाइन तो बिछा दी गई, किन्तु मेन पाइप लाइन से नहीं जोड़ा गया। जिससे रहवासियों को अमृत मिशन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिसको लेकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखा।
श्री छाबड़ा ने बताया कि अमृत मिशन योजनांतर्गत शहर के मेडिकल वार्ड में बने अटल आवासों में पाइप लाइन बिछाई गई है, किन्तु मेन लाइन नहीं जोड़ा गया है। आज वर्तमान स्थिति तक जनता को नगर निगम के टैंकरों से पानी सप्लाई हो रहा है और यहां कनेक्शन देने के बाद भी मेन लाइन से पानी सप्लाई नहीं देने के कारण अमृत मिशन योजना का लाभ नागरिकों को नहीं मिल पा रहा है। वहीं दूसरी तरफ रोज टैकरों से पानी देने से डीजल वाहन के खर्चे का अतिरिक्त भार सरकार को पड़ रहा है। जिसके कारण आर्थिक क्षति हो रहा है।

श्री छाबड़ा ने इस मामले को लेकर कुमारी शैलजा, चंदन यादव, मोहन मरकाम, शिव डहरिया, अमरजीत सिंह भगत, कलेक्टर को पत्र के माध्यम से अवगत कराकर उचित कार्रवाई करने की बात कहीं एवं नगर निगम आयुक्त को अमृत मिशन योजना के अंतर्गत मेडिकल वार्ड में मेन लाइन से पाइप जोडक़र पानी जनता को उपलब्ध कराने एवं की गई कार्रवाई की जानकारी सूचना पत्र के माध्यम से देने की बात कहीं है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news