राजनांदगांव

केंद्रीय बजट जनता के विश्वास पर कुठाराघात-महेन्द्र
03-Feb-2023 3:15 PM
केंद्रीय बजट जनता के विश्वास पर कुठाराघात-महेन्द्र

राजनांदगांव, 3 फरवरी। जिला पंचायत सदस्य व प्रदेश किसान कांग्रेस के महामंत्री महेंद्र यादव ने केंद्रीय बजट को आम जनता के विशवास पर कुठाराघात बताते कहा कि केंद्रीय बजट में आम लोगों के हित में किसी भी प्रकार का कोई प्रावधान नहीं है। श्री यादव ने कहा कि  प्रधानमंत्री सम्मान निधि में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। जिससे किसान वर्ग खुद को ठगा महसूस कर रहा है । निराशाजनक इस बजट में गरीबों के लिए कोई नई योजना नहीं है और न ही युवाओं को किसी प्रकार का कोई तोहफा दिया गया है। श्री यादव ने कहा कि केंद्रीय बजट में महंगाई पर लगाम जैसी कोई बात नहीं है। मध्यम एवं गरीब वर्ग के लोगों को कोई राहत नहीं दिया गया है। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों में कोई कमी नहीं की गयी है। सोना-चांदी के दाम बढ़ाकर महिलाओं को आभूषण पहनने से दूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की बात करने वाली केन्द्र सरकार बेरोजगारी दूर करने 8 साल में 18 करोड बेरोजगारों को नौकरी देने का वादा भूलकर नौकरी देने कोई प्रावधान नहीं किया है। श्री यादव ने कहा कि सरकार एक तरफ  इनकम टैक्स स्लेब में कमी कर रही है। वहीं दूसरी ओर हाउसिंग लोन के ब्याज दरों में वृद्धि कर के आम जनता को लूटने की योजना बना ली गई है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news