बलौदा बाजार

एक लाख से अधिक युवाओं को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता
03-Feb-2023 3:42 PM
एक लाख से अधिक युवाओं को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता

नए वित्तीय वर्ष से मिलेगा शासन ने जारी नहीं की है गाइडलाइन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 3 फरवरी।
इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंजीकृत बेरोजगारों को ढाई हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता नए वित्तीय वर्ष से प्रतिमाह देने की घोषणा कर दी है। हालांकि फिलहाल इस बारे में आदेश आना बाकी है। इसमें भत्ता किस आधार पर दिया जाएगा, इसका उल्लेख होगा।

गौरतलब है कि प्रदेश में सरकार बनने के पहले कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में राज्य के बेरोजगारों को प्रतिमा ढाई हजार रुपए महंगाई भत्ता देने का वादा किया था। चुनाव में जीत हासिल करने वाली कांग्रेस पार्टी की सरकार से समय-समय पर बेरोजगारों द्वारा यह मांग उठाई जाती रही है तथा भाजपा द्वारा कांग्रेस से घोषणा पत्र में किए गए वादे के आधार पर बेरोजगारों को भत्ता दिए जाने की मांग करते हुए समय-समय पर प्रदर्शन किया जाता रहा है। अब आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा नए वित्तीय वर्ष बेरोजगारों को भत्ता देने का ऐलान किए जाने से बेरोजगारों में भत्ता मिलने की उम्मीद जाग उठी है।

पंजीयन का हर 3 साल में नवीनीकरण जरूरी
रोजगार कार्यालय में एक बार पंजीयन कराने के पश्चात हर 3 वर्ष में उसका नवीनीकरण करवाना आवश्यक होता है, ऐसा नहीं करने पर पंजीयन रद्द कर दिया जाता है। यही कारण है कि कोविड के समय नवीनीकरण नहीं होने से हजारों की संख्या में जिले में बेरोजगारों का पंजीयन रद्द हो जाने की बात कही जा रही है। अब मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद जिले के रोजगार दफ्तर में एक बार फिर पंजीयन कराने बेरोजगारों की भीड़ लगने की बात कही जा रही है।

जिले में एक लाख से अधिक पंजीकृत बेरोजगार
वर्ष 2019 में जिले के रोजगार कार्यालय में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 1,19,000 थी, जो वर्तमान समय में घटकर 1 लाख हो गई है, इनमें 30 हजार से अधिक इंजीनियर एवं डिप्लोमा धारी बेरोजगार भी शामिल है। अब बेरोजगारी भत्ता दिए जाने की घोषणा के बाद एक बार पुन: रोजगार कार्यालय में पंजीयन कराने पहुंचने वाले की संख्या में इजाफा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। प्रदत जानकारी के अनुसार जिले में पंजीकृत बेरोजगारों में महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों की संख्या अधिक है।

नियम व शर्तों को पूरा करने वाले बेरोजगारों को मिलेगा भत्ता
हालांकि, अभी मुख्यमंत्री द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष से बेरोजगारी भत्ता देने की सिर्फ घोषणा की गई है। इस बारे में क्या नियम एवं शर्तें होगी, यह नहीं बताया गया है, लेकिन छत्तीसगढ़ के अलावा कुछ अन्य राज्यों में जहां बेरोजगारों को भत्ता मिलता है, वहां उसके लिए दिशा निर्देश और नियम बनाए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार बेरोजगारी भत्ता सिर्फ उन्हीं लोगों को दिया जाता है, जिनका रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होने के साथ युवा हो, उनके पास कोई नौकरी न हो, परिवार की सालाना आय भी कम होनी चाहिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news