धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 3 फरवरी। छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा 18वीं छत्तीसगढ़ स्टेट ताईक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन 28 से 30 जनवरी तक सीएसईबी जूनियर क्लब कोरबा में किया गया था। इसमें धमतरी जिले से 5 खिलाड़ी शामिल हुए। जिले को एक गोल्ड व 3 सिल्वर मेडल मिले।
सीनियर वर्ग 53 किग्रा में गीतांजलि ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। उन्होंने सेमीफायनल में बिलासपुर की टीम को परास्त कर फायनल में प्रवेश की। फायनल मुकाबला पेंड्रा गौरेला की खिलाड़ी से हुआ। पेंड्रा गौरेला की खिलाड़ी को डेढ़-डेढ़ मिनट के दो राउंड में एकतरफा पराजित कर दिया। पहले राउंड में 12-5 से और दूसरे राउंड में 11-7 से पराजित कर गोल्ड पर कब्जा किया। पीटीआई व कोच ओंकार पटेल ने बताया कि गीतांजलि नेशनल में गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी है। लगातार 7 साल से नेशनल खेल रही और मेडल जीत रही। खिलाडिय़ों की सफलता पर जिपं उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर, सरपंच राजेश चंद्राकर, तारेंद्र चंद्राकर, प्राचार्य शैलेंद्र तरार, सेवकराम चंद्रवंशी, सतीश चंद्राकर, टाजऱ्न सोरी आदि ने खुशी जाहिर की।
इन्होंने जीते मेडल
मार्शल आर्ट अभ्यास केंद्र शासकीय उमावि संबलपुर के 5 खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुए। सीनियर वर्ग 53 किग्रा में गीतांजलि को गोल्ड, 48 किग्रा में नीलम को सिल्वर, जूनियर वर्ग में मितेश को सिल्वर, मीना रामटेके को सिल्वर मेडल मिला। रूद्र प्रताप रामटेके का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। कोच मैनेजर लकी पटेल थे।
नेशनल प्रतियोगिता पुडुचेरी में 10 से
कोच ओंकार पटेल ने बताया कि गीतांजलि अब नेशनल प्रतियोगिता खेलेगी। यह 10 से 12 फरवरी तक राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स पुडुचेरी तमिलनाडू में आयोजित है। यहां 38वीं नेशनल सीनियर ताईक्वांडो चैम्पियनशिप का आयोजन होगा। गीतांजलि 7 फरवरी को जिले से रवाना होगी, वह छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेगी।