धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 3 फरवरी। हाईवा की चपेट में आने से साइकल सवार युवक की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम करने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच नोंकझोंक हुई। हादसा इतना भयानक था कि चक्के चढऩे से हैंडल शरीर के अंदर घुस गया, जबकि अतड़ी बाहर निकल आई। ड्राइवर गाड़ी छोडक़र फरार हो गया। पुलिस ने हाईवा जब्त किया है।
यह घटना गुरूवार को दोपहर 12 बजे मुजगहन के पास बने बाइपास ब्रिज के नीचे हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हाइवा क्रमांक सीजी- 08-एयू-08-7900 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए विपरीत दिशा से आ रही सायकल चालक रविंद्र यादव को कुचल दिया।
साइकिल का हैंडल मृतक के शरीर के अंदर घुस गया था, जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। थोड़ी देर पर ग्रामीणों की वहां पर भीड़ एकत्रित होकर गई।
गड्ढे की मरम्मत व हाईवा की रफ्तार रोकने मांग
प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन से मांग रखी गई कि आए दिन हाईवा से सडक़ हादसे हो रहे हैं। हाईवा वाहनों की रफ्तार पर रोक लगाने की मांग रखी गई। ब्रिज के पास हुए गड्ढे की मरम्मत करने की मांग किया।
युवाओं की मांग को प्रशासन के समझ रखने अफसरों ने आश्वासन दिया। इसके बाद भीड़ सडक़ से हट गई।
चेताया कि 15 दिन के अंदर समस्या का समाधान नहीं होने पर चक्काजाम होगा।