बेमेतरा

शॉर्ट सर्किट के कारण सिटी कोतवाली के पास दुकान में लगी आग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 3 फरवरी। शहर में सिटी कोतवाली के पास बुधवार रात करीब 9.30 बजे पंजाब एजेंसी के गोदाम में आग लग गई। एजेंसी संचालक ने गोदाम में आगजनी से करीब 40 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया है। रात 9.30 बजे लगी आग पर सुबह 4 बजे काबू पाया जा सका ।
दुकानदार ने बताया कि वह किराना सामान के साथ कई बड़ी कंपनियों का होलसेल डीलर है। तीन मंजिला दुकान और गोदाम एक साथ हैं । जिसमें लाखो रुपए की सामग्री थी । रात करीब 11 बजे बजे दुकान और गोदाम में आग की लपटें देख लोगो ने फोन पर सूचना दी । इसके बाद घटना की जानकारी तुरंत कोतवाली पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। आगजनी का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
रात भर में आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। इस दौरान दमकल वाहन के वाटर टैंक कई बार भरना पड़ा है। नगरपालिका के पानी टैंकर से पड़ोसी, दुकान के कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हुए थे। एजेंसी संचालक ने बताया कि आगजनी की रिपोर्ट दर्ज कराने गुरुवार सुबह थाना पहुंचे थे, लेकिन थाना प्रभारी अम्बर सिंह भारद्वाज ने वीआईपी मूवमेंट का हवाला देकर शाम में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही। शाम को दुकानदार सिटी कोतवाली पहुंचकर लिखित में सूचना दी। जिसमें दुकान गोदाम में रखी सामग्री और मकान को 40 लाख रुपए की क्षति का अनुमान लगाया गया है। इस आगजनी में किराना सामान, खाद्य तेल, कॉस्मेटिक आइटम, डेयरी उत्पाद, फर्नीचर समेत अन्य सामग्री पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
लोगों की मदद से दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू
जानकारी के अनुसार प्रथम तल में लगी आग को बुझाने के लिए जेसीबी के माध्यम से शटर को उखाड़ा गया। यहां दमकल कर्मी ने भारी मशक्कत के बाद प्रथम तल पर लगी आग पर काबू पाया। इस दौरान दुकान के पास सैकड़ों लोगों की भीड़ इक_ा हो गई थी। लोगों ने दमकल कर्मियों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गौरतलब हो कि 6 महीने में थोक किराना दुकान में आगजनी की, दूसरी घटना है। पूर्व में राज एजेंसी में लगी आग से ढाई करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचा था।