दुर्ग

कर्नाटक में जोनल युवा उत्सव, हेमचंद यादव विवि के प्रतिभागियों ने लहराया परचम
03-Feb-2023 4:27 PM
कर्नाटक में जोनल युवा उत्सव, हेमचंद यादव विवि के प्रतिभागियों ने लहराया परचम

दुर्ग, 3 फरवरी। ऑल इंडिया एसोशियन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के तत्वावधान में गुलबर्गा, विश्वविद्यालय कालाबुरागी, कर्नाटक द्वारा 27 से 31 मार्च तक आयोजित 36वां दक्षिण-पूर्वी जोनल युवा उत्सव 2023 में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों ने अपना परचम लहराया। यह जानकारी देते हुए विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय के टीम के कर्नाटक से वापस दुर्ग पहुंचने पर विवि के अधिकारी, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव द्वारा रेल्वे स्टेशन में स्वागत किया गया।

कर्नाटक में आयोजित युवा उत्सव 2023 में 25 विश्वविद्यालय के लगभग एक हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। हेमचंद यादव विवि की टीम के मैनेजर के रूप में शासकीय वी.वाय.टी. पीजी कॉलेज, दुर्ग के डॉ. अंशुमाला चंदनगर तथा डॉ. जनेन्द्र दीवान ने हिस्सा लिया।   डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि हेमचंद यादव विवि की 43 सदस्यीय टीम गुलबर्गा विश्वविद्यालय कर्नाटक गई थीं। जिसमें से विश्वविद्यालय के टीम के श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी के छात्र अभिषेक शर्मा ने कोलाज मेकिंग में सर्वप्रथम स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार शासकीय महाविद्यालय, अर्जुन्दा के छात्र लेखराम पटेल ने छत्तीसगढ़ की महिला पर केन्द्रित फूलो, लकड़ी का बुरादा, अनाज से निर्मित रंगोली बनाकर सभी प्रतिभागियों में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। युवा उत्सव 2023 के अंतर्गत आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में भिलाई नायर समाजम सेक्टर 8 के छात्र आदित्य ने राधा कृष्णा पर आधारित मेहंदी कुमारी यामिनी साहू के दोनों हाथों पर लगाकर प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

डॉ. श्रीवास्तव के अनुसार ये सभी विजेता प्रतिभागी बंगलुरू में आयोजित होने वाले नेषनल युथ फेस्टिवल 2023 में दक्षिण-पूर्वी जोन का प्रतिनिधित्व करेंगे। विश्वविद्यालय के टीम के वापस दुर्ग पहुंचने पर कुलपति,   डॉ. अरूणा पल्टा तथा कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए टीम की सफलता पर बधाई दीं। डॉ. पल्टा ने कहा कि नेशनल युथ फेस्टिवल 2023 में हिस्सा लेने वाले तीनों प्रतिभागियों की विश्वविद्यालय हर संभव सहायता करेगा। उन्होंने संबंधित महाविद्यालयों के प्राचार्यों को बधाई एवं सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news