रायपुर

आकर्षक व्यक्तित्व के धनी थे, मनीष शर्मा
03-Feb-2023 4:40 PM
आकर्षक व्यक्तित्व के धनी थे, मनीष शर्मा

रायपुर, 3 फरवरी। सराफा कारोबारी मनीष शर्मा के निधन पर शुक्रवार को शाम 4 बजे शांति मिलन कार्यक्रम, पुजारी पार्क मानस भवन, पचपेढ़ी नाका में रखा गया। 40 वर्ष की उम्र में उनका आकस्मिक निधन 28 जनवरी को हो गया था।
सन एंड सन ज्वेलर्स के डायरेक्टर और आकर्षक व्यक्तित्व वाले मनीष शर्मा एक युवा सफल कारोबारी थे। उन्होंने मेहनत और लगन से कम समय में अपने ज्वेलरी व्यवसाय को एक नए मुकाम पर पहुंचाया। संयमित जीवनशैली और चिर-परिचित मुस्कान उनकी पहचान रही, वहीं ज्वेलरी बिजनेस में पारदर्शिता के लिए कई अनूठे प्रयोग किए, जो सफल रहे। और अपने इस प्रतिष्ठान को एक नई पहचान दिलाई।

उन्होंने ही सबसे पहले सोने में कैरेट की जगह परसेंटेज सिस्टम की शुरुआत की। वे बिजनेस में हमेशा ही आगे की और एक अलग सोच रखते थे। यही वजह है कि उन्हें इस बिजनेस में एक बड़ी शख्सियत के तौर पर एक अलग व खास पहचान मिला। ज्वेलरी बिजनेस में उनके द्वारा किए गए कार्यों और उपलब्धियों के लिए उन्हें कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड से नवाजा भी गया है।

मनीष शर्मा, वह अपने स्टॉफ के साथ हमेशा इस तरह से पेश आते थे, जैसे वह परिवार का सदस्य हों। हर किसी के बारे में जानकारी लेना और उसकी समस्याओं को अपने स्तर पर निपटाना उनकी बहुत सारी खूबियों में शामिल था। कारोबार हो या परिवार का कोई मसला सबको साथ लेकर चलना उन्हें पसंद था। शर्मा परिवार की अपनी इस पीढ़ी में वे सबसे बड़े थे। उनका जन्म 3 जून, 1982 को हुआ था।

उनका सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में भी, विशेष योगदान रहा। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण कार्यक्रमों में बढ़चढक़र काम करना उन्हें बेहद भाता था। कोविड के समय में भी इन्होंने काफी लोगों की सहायता करते हुए अपनी भूमिका निभाई थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news