धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 3 फरवरी। भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता डॉ. के.एस.शांडिल्य ने केंद्रीय बजट 2023-24 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश के सर्वांगीण विकास के लिए बेहतरीन बजट प्रस्तुत किया गया है। बजट में गरीब व मध्यम वर्ग, महिलाओं, युवाओं, किसानों, वरिष्ठ नागरिकों, परंपरागत कारीगरों और शिल्पकारों सहित सभी वर्ग का ध्यान रखा गया है।
बजट में सात प्राथमिकताएं अपनाई गई है। जो एक-दूसरे का सम्पूर्ण करती है। बजट 2023-24 अमृत काल का पहला बजट है। जो हमारा मार्गदर्शन करते हुए सप्तऋषि के भांति कार्य करती है। बजट समावेशी विकास, अंतिम छोर व अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना, अवसंरचना एवं निवेश, सक्षमता को सामने लाना, हरित विकास, युवा शक्ति और वित्तीय क्षेत्र पर केंद्रित है।
श्री शांडिल्य ने कहा कि बजट में सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत ने विशेष रूप से किसानों, महिलाओं, युवाओं, अनसूचित जन जातियों, अनुसूचित जातियों, अन्य पिछड़ा वर्गों, दिव्यांगजनों और आर्थिक रूप से कमजोर तबकों को कवर करते हुए समावेशी विकास को संभव किया है। बजट में कृषि के लिए डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण की बात कहीं है। युवा उद्यमी ग्रामीण क्षेत्रों में एग्री स्टार्ट अप्स खोल सके इसके लिए उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए कृषि वर्धक निधि स्थापित करने की बात बजट में कही गई है।
कृषि ऋण के लक्ष्य को पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य पालन पर ध्यान केंद्रित करने 20 लाख करोड़ तक बढ़ाया जाएगा।
स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशलवर्धन के क्षेत्र अन्तर्गत मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ सह स्थानों में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापति करने की बात बजट में कही गई है।
बजट में अगले तीन वर्षों में केन्द्र 3.5 लाख जनजातीय छात्रों के लिए चलाए जा रहे 740 एकलव्य आवासीय स्कूलों के लिए 38 हजार 8सौ अध्यापक और सहायक कार्मिक की नियुक्ति की बात कहीं गई है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए परिव्यय 66 प्रतिशत बढ़ाकर 79 हजार करोड़ रूपए से अधिक कर दी गई है।
आयकर सीमा में छूट को बढ़ाकर 5 लाख से 7 लाख कर दिया गया है।
ऐसे ऐतिहासिक बजट के लिए डॉ.शांडिल्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के लिए आभार व्यक्त किया है।