गरियाबंद

गरियाबंद, 3 फरवरी। जिला आबकारी अमला एवं पुलिस थाना छुरा के संयुक्त टीम द्वारा 01 फरवरी मंगलवार को ग्राम नवागांव (साजापाली) में छापामार कार्यवाही कर 06 आरोपी क्रमश: निशा पाण्डेय पति श्यामू मूरत, सुमित्रा बाई पति विदेशी राम, जानकी बाई पति मुन्ना राम, परदेशी राम पिता राम लाल, समय लाल पिता बुधारू लाल, दीपक ध्रुव पिता अमर सिंह से 43 लीटर हाथभटठी कच्ची महुआ शराब, 650 किलो ग्राम महुआ लाहन एवं महुआ शराब निर्माण सामग्री, पैना, झोकनी आदि बरामद कर किया गया। साथ ही छत्तीसगढ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है। उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी टेक बहादुर कुर्रे, आबकारी उपनिरीक्षक विजयेन्द्र कुमार, दरस राम सोनी एवं आबकारी स्टाफ तथा पुलिस थाना छुरा से थाना प्रभारी भूषण चंद्राकर एवं थाना स्टॉफ का योगदान रहा।