दुर्ग

बजट में सभी लोगों का ख्याल -चेतना
03-Feb-2023 6:26 PM
बजट में सभी लोगों का ख्याल -चेतना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अभनपुर, 3 फरवरी। केन्द्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा महिला मोर्चा रायपुर ग्रामीण जिला महामंत्री चेतना गुप्ता, ने कहा कि वित्त मंत्री  निर्मला सीतारमण द्वारा बजट 2023-24 पेश किया गया। उन्होंने कहा कि देश इस वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और 25 वर्ष के बाद स्वतंत्र भारत के 100 वर्ष पूरा होने पर वित्त मंत्री ने अमृत काल का पहला बजट इसी पर फोकस किया है। चेतना गुप्ता ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में ऐसे जरूरी प्रावधान किए हैं जो देश को आधुनिकता की तरफ ले जाएगा। देश को भविष्य में आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना आत्मनिर्भर भारत जिसमें देश का हर नागरिक अपने आप में सक्षम हुनर मंद और आत्मनिर्भर हो और आने वाले पीढ़ी के लिए एक समृद्धशाली भारत के निर्माण यह बजट दूरगामी परिणाम देने वाला साबित होगा। उन्होंने कहा कि बजट में युवाओं, महिलाओं, कृषकों,  व्यापारियों सहित सहित सभी लोगों का ख्याल रखा गया है। चेतना गुप्ता ने इस बजट को कृषि व किसान हितैषी बताते हुए कहा कि इस बजट में कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपए करने से किसानों को अत्यंत आवश्यक वित्त उपलब्ध होगा और खाद्यान्न उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के परिव्यय को 66 प्रतिशत बढ़ाकर 79.000 करोड़ किया गया है ।॥ मोदी सरकार आदिवासी छात्रों को समर्थन देने वाले 740 एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों के लिए 38,800 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की नियुक्ति करेंगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की शुरूआत की जाएगी। युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय अवसरों के लिए कुशल बनाने विभिन्न राज्यों में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे 77 देश की आधी आबादी महिलाओं के लिए मोदी ने महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी। इसमें महिलाओं को 2.00 लाख की बचत पर 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news