बिलासपुर

पुलिस ने ग्राहक बनकर मेरठ के चरस तस्कर को दबोचा
03-Feb-2023 6:57 PM
पुलिस ने ग्राहक बनकर मेरठ के चरस तस्कर को दबोचा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 3 फरवरी। किराए का मकान लेकर रुके मेरठ के युवक को पुलिस ने 15 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

सिविल लाइन पुलिस को जानकारी मिली कि गंगा नगर मंगला में पिछले 3 महीने से एक युवक आकाश छारी (26 वर्ष) किराए का मकान लेकर रह रहा है। लोगों को किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब करने की बात कहता है लेकिन वह बाहर से लाकर चरस की सप्लाई करता है। सिविल लाइन पुलिस ने प्रारंभिक जानकारी जुटाकर एक आरक्षक सरफराज को ग्राहक बनाकर भेजा। आरक्षक ने उसे चरस खरीदने का झांसा देकर उसलापुर ओवर ब्रिज के नीचे बुलाया। आरोपी युवक ने अपने जूते में छिपाकर रखे चरस को जैसे ही निकाला सिविल लाइन पुलिस और एसीसीयू की टीम ने उसे धर दबोचा। उससे 15 ग्राम चरस बरामद किया गया।

पूछताछ में उसने बताया कि वह ब्रम्हपुरी मेरठ से बिलासपुर में अपने रिश्तेदारों के पास काम की तलाश में आया था लेकिन यूपी के कुछ चरस सप्लायरों से उसकी पहचान है। उनके माल को यहां खपाने लगा। पुलिस ने यूपी के सप्लायर की भी जानकारी जुटा ली है।

उल्लेखनीय है कि नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने मातहतों को नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं। आमतौर पर पुलिस स्थानीय नशीला सामान बेचने वालों को तो गिरफ्तार कर लेती है पर जिन दूसरे राज्यों से सामान की सप्लाई होती है वहां से आरोपियों को पकडऩे मैं उसे सफलता नहीं मिलती। हाल ही में नशीली दवाइयों का एक बड़ा जखीरा पकड़ा गया था। पिछले वर्ष ब्राउन शुगर के साथ एक बार के मैनेजर को गिरफ्तार किया गया था। गांजे की तस्करी भी पकड़ी जाती है लेकिन इन मामलों में सरगना तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news