सूरजपुर

इंटक को जहां कांग्रेस की जरूरत होगी, वहां हर आंदोलन में कंधे से कंधे मिलाकर लड़ाई लड़ेंगे-मरकाम
03-Feb-2023 7:46 PM
इंटक को जहां कांग्रेस की जरूरत होगी, वहां हर आंदोलन में कंधे से कंधे मिलाकर लड़ाई लड़ेंगे-मरकाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर, 3 फरवरी।
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस की 42वीं  कार्यकारणी की बैठक राजीव भवन रायपुर में प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष मोहन मरकाम, राष्ट्रीय इंटक महासचिव व इंटक के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह व अमरजीत चावला  प्रभारी महामंत्री-संगठन छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुई। 

आयोजन में संजय कुमार सिंह द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को माला व शाल-श्रीफल देकर सम्मान किया गया। छत्तीसगढ़ के सक्रेटरी जनरल आशीष यादव ने स्वागत उद्बोधन दिया। प्रदेश उपाध्यक्ष रामाअवतार अलमगरकर ने अपने उद्बोधन में मोहन मरकाम से ब्लॉक स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक कांग्रेस कमेटी मे लेने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि इंटक एक कांग्रेस की ही एक विंग है। 

संजय कुमार सिंह ने आने वाली विधानसभा चुनाव में इंटक के पदाधिकारियों को भी जो जिस विधानसभा क्षेत्र में मजबूत है, उसे कांग्रेस से टिकट दिये जाने की मांग रखी। जिस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अपने संबोधन में पहले राजीव भवन में छत्तीसगढ़ इंटक का कार्यालय हेतु भवन दिया एवं कहा कि ब्लॉक स्तर से लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मे प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। साथ ही विधानसभा चुनाव में इंटक के पदाधिकारी जो जीतने लायक उम्मीदवार होगा, कांग्रेस उसको अपना उम्मीदवार बनायेगी।

मोहन मरकाम ने स्पष्ट कर दिया कि प्रदेश में संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता वाली इंटक ही असली इंटक है। अब यदि कोई दूसरा आदमी इंटक के नाम से अपना लेटर पेड का उपयोग करता है, उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा इंटक को जहां कांग्रेस की जरूरत होगी, वहां हर आन्दोलन में कंधे से कंधे मिलाकर लड़ाई लड़ेंगे व मजदूरों का हक दिलाकर रहेंगे, साथ ही आज कार्यकारिणी बैठक हुई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news