राजनांदगांव

क्रिकेट लीग स्पर्धा : 20 से कमला कॉलेज में होगा आयोजन
04-Feb-2023 2:29 PM
क्रिकेट लीग स्पर्धा : 20 से कमला कॉलेज में होगा आयोजन

स्पर्धा के संबंध में बैठक आयोजित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 फरवरी। 
जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, प्रेस, पब्लिक द्वारा संस्कारधानी एवं खेल नगरी में एक अनूठी क्रिकेट प्रतियोगिता पी-4 सद्भावना रात्रिकालीन क्रिकेट लीग स्पर्धा आागमी 20 फरवरी से शासकीय कमलादेवी राठीे महिला महाविद्यालय के मैदान में देखने को मिलेगी। कलेक्टर एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष डोमन सिंह की अध्यक्षता में पी-4 सद्भावना रात्रिकालीन क्रिकेट लीग की तैयारी के संबंध में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजन समिति के सदस्यों एवं खिलाडिय़ों की बैठक आयोजित की गई।
 

 खिलाडिय़ों की आयु होगी 30 से अधिक
कलेक्टर सिंह ने कहा कि इस वर्ष यह आयोजन भव्यता के साथ ही नए-नए नियमों व रात्रिकालीन होने के कारण खेल प्रेमी में एक नई चेतना पैदा करेगी। स्पर्धा में भाग लेने वाली टीमों के साथ ही सभी में सद्भावना बनी रहे। उन्होंने कहा कि नए नियम बनाए जाएं, ताकि प्रतिभागियों के साथ ही खेल प्रेमी जनता का भी खेल में आनंद आए और मनोरंजन हो। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते आयोजन समिति ने एक नियमावली तैयार की। जिसके तहत प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों की आयु 30 वर्ष या इससे अधिक होगी।

छह रन मारने पर मिलेगा एक रन
प्रत्येक बल्लेबाज 10 गेंद की बल्लेेबाजी करने के पश्चात रिडायर्ड होगा। आल आऊट होने पर पुन: बल्लेबाजी में आ सकेगा। गेंदबाजी करने वाली टीम के सभी 10 खिलाड़ी गेंदबाजी करेंगे। किसी गेंदबाज द्वारा गेंदबाजी नहीं करने की स्थिति में बल्लेबाजी टीम के कप्तान गेेंदबाजी करने वाली टीम के कप्तान को दो विकल्प गेंदबाज का नाम देंगे। उसमें से एक गेंदबाज ओवर पूरा करेगा। बल्लेबाज द्वारा छह रन मारने पर एक रन दिया जाएगा। सभी टीमों को मैदान में अनुशासन बनाए रखना होगा। इसके अलावा आयोजन में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, समाजसेवी, खेल जगत से जुड़ी प्रतिभाओं का सहयोग भी आयोजन को सफल बनाने में लिया जाएगा। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने स्पर्धा 2023 के लोगो का विमोचन भी किया।
 

सदस्यों ने दिए सुझाव
आयोजन समिति के सचिव व नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने आयोजन की रूपरेखा रखी। प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं सहसचिव सचिन अग्रहरि ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, प्रेस, पब्लिक द्वारा गठित पी-4 समिति के उद्देश्य एवं पूर्व वर्षों के आयोजन से अवगत कराया। इसके पश्चात सदस्यों ने आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए सुझाव दिए।
 

बैठक में थे शामिल
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, एसडीएम अरूण वर्मा, संयुक्त कलेक्टर  खेमलाल वर्मा, ई-जिला प्रबंधक सौरभ मिश्रा, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुशील कोठारी, जितेन्द्र मिश्रा, टीआई नरेश पटेल, आरआई भूपेन्द्र गुप्ता, दीक्षा गुप्ता, गणेश प्रसाद शर्मा, संदीप साहू, कमलेश सिमनकर, शरद श्रीवास्तव, भावेश बैद, अनीस राठौर, संजय कुमार वर्मा,  विपिन ठाकुर एवं महेन्द्र सोनी उपस्थित थे। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news