राजनांदगांव

गौरीनगर के स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र के लिए पांच स्मार्ट टीवी
04-Feb-2023 2:31 PM
गौरीनगर के स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र के लिए पांच स्मार्ट टीवी

कलेक्टर की पहल ने बदली लोगों की सोच, स्वस्फूर्त होकर लोग दान में दे रहे हैं स्मार्ट टीवी 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 फरवरी। 
स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में जन सहभागिता से स्मार्ट टीवी प्रदाय करने की पहल अब सार्थक साकार रूप ले रही है। ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों में सामाजिक दायित्व के इस नेक कार्य में अपनी सहभागिता उदारतापूर्वक दे रहे हैं। कलेक्टर  डोमन सिंह की एक पहल से जनसहभागिता से स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में स्मार्ट टीवी की व्यवस्था करने का यह कदम साकार होने जा रहा है। लोग स्वस्फूर्त होकर सामाजिक दायित्व के इस कार्य में अपना योगदान दे रहे हैं।

नगर निगम क्षेत्र के गौरीनगर में शुक्रवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान यहां संचालित स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र के लिए 5 स्मार्ट टीवी दान में मिले हैं। यहां संचालित स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र के लिए वार्ड के जागरूक सामाजसेवी व अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष हफीज खान द्वारा दो स्मार्ट टीवी दान में दिए हैं। साथ ही शीतला माता समूह के महिलाओं ने एक स्मार्ट टीवी स्कूल को दान दिए हैं। इसी प्रकार स्व. श्रीमती सूर्यप्रकाश वैष्णव की स्मृति में उनके पुत्र द्वारा भी एक स्मार्ट टीवी दान किया गया है। वार्ड पार्षद समद खान द्वारा भी एक स्मार्ट टीवी दान किया गया है। साथ ही आरटीओ कार्यालय व एबीस कंपनी के द्वारा स्मार्ट टीवी प्रदाय किया गया है।

कार्यक्रम को संबोधित करते कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में स्मार्ट टीवी की पढ़ाई से बच्चों के अध्ययन क्षेत्र में रूचि बढऩे के साथ-साथ उनके ज्ञान में वृद्धि होगी। कलेक्टर ने स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में स्मार्ट टीवी से पढ़ाई की अपनी परिकल्पना को साझा करते बताया कि स्कूलों से पढ़ाई कर निकले कई विद्यार्थी, अधिकारी, कर्मचारी के साथ अन्य क्षेत्रों में उद्यमी हैं। उनका सोच था कि जो व्यक्ति सक्षम है वह अपने शाला के  लिए स्मार्ट टीवी प्रदान करें। इस सोच के साथ उन्होंने जनसहभागिता और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ समाजसेवी संस्थाएं, व्यापारीगण से स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए स्मार्ट टीवी प्रदान करने का अनुरोध किया था। आज जिले के सभी 1171 स्कूलों के लिए स्मार्ट टीवी दान में मिले हैं। इसी प्रकार अब तक 180 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए स्मार्ट टीवी दान में मिले हैं। 

हफीज ने दान किया स्कूल बैग
कलेक्टर ने दान देने वाले लोगों का आभार व्यक्त किया है। कलेक्टर ने कहा कि समाजिक सहभागिता से मिले स्मार्ट टीवी के जरिए बच्चे उच्च गुणवत्ता के साथ शिक्षा अध्ययन करेंगे। इस अवसर पर हफीज खान सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता से गौरीनगर शाला में पढऩे वाले विद्यार्थियों को स्कूल बैग भी प्रदान किया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news