दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 4 फरवरी। दुर्ग जिले के भिलाई निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग मो. कमरूद्दीन के खाता से 2 लाख निकल जाने से वह काफी परेशान है।
बुजुर्ग ने बताया कि उसका मोबाइल मार्केट में गिर गया था, लेकिन उसने सिम को बंद नहीं कराया। जब उसने उसी नंबर का नया सिम लेकर मोबाइल में डाला तो पता चला कि किसी ने पेटीएम के जरिए उसके मोबाइल से 2 लाख रुपए निकाल लिए हैं। शिकायत बाद नेवई पुलिस ठगी के इस मामले की जांच कर रही है। नेवई थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने बताया कि स्टेशन मरोदा स्थित एचएससीएल कॉलोनी निवासी कमरूद्दीन ने शिकायत में बताया है कि बीती 17 जनवरी की शाम 7 बजे वह मंगलवारी बाजार टंकी मरोदा सब्जी खरीदने गया था। उसी दौरान उसका मोबाईल कहीं गिर गया। उस मोबाइल में उसके दो नंबर एक्टीवेट थे। कमरूद्दीन ने सिम को बंद न कराकर अगले दिन 18 जनवरी को दोपहर 1.30 कंपनी में जाकर उसी नंबर का दूसरा सिम चालू कराया।
इसके बाद उसने अपने एसबीआई बैंक के खाता से कनेक्ट पेटीएम से किसी को पेमेंट करना चाहा, लेकिन वो नहीं हो रहा था।
वो अगले दिन बैंक पहुंचा और बैलेंस चेक कराया तो पता चला कि 17 जनवरी को किसी ने उसके खाते से दो बार 49-49 हजार रुपए और 18 जनवरी को 49 हजार, 45 हजार और 2 हजार रुपए सहित कुल 1 लाख 94000 रुपए निकाल लिया है।
कमरूद्दीन ने बैंक को बताया कि उसने कोई रुपए नहीं निकाले। बैंक मैनेजर ने उन्हें बताया कि पेटीएम के जरिए पूरे रुपए निकाले गए हैं। इसके बाद कमरुद्दीन ने अज्ञात के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि ये रूपये भारत पे पुल एकाउंट के माध्यम से किसी राहुल पहाडिय़ा के खाते में ट्रांसफर हुआ है, मामले में जांच जारी है।