राजनांदगांव

बसंतपुर क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण नहीं-मोनू बहादुर
04-Feb-2023 3:35 PM
बसंतपुर क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण नहीं-मोनू बहादुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 फरवरी।
भाजयुमो जिला अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने जारी विज्ञप्ति में  कहा कि जनता के रक्षक शहर के एक हिस्से में अराजकता फैलाने पर तुले हैं, जो कि कानून व्यवस्था के लिए ठीक नहीं है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो इसे सुधारने के लिए भाजयुमो को आगे आने बाध्य होना पड़ेगा। 

भाजयुमो अध्यक्ष मोनू बहादुर ने कहा कि बसंतपुर थाना क्षेत्र काफी बड़ा है, जो कि ग्रामीण क्षेत्र की सरहदों से लगा हुआ है। थाना का स्टॉफ  पेट्रोलिंग के नाम पर कुछ चुनिंदा जगहों पर ठीहा बनाए हुए है, जहां वे अक्सर ग्रामीणों को परेशान कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि शिकायतें मिल रही है कि शराब दुकान के पास चेकिंग के नाम पर ग्रामीणों को थाना लाया जा रहा है और फिर उन्हें छोडऩे के लिए 5-10 हजार रुपए की उगाही की जा रही है। इन्होंने इस तरीके को अब अपनी दिनचर्या में शामिल कर लिया हूं। 

उन्होंने कहा कि बसंतपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर किसी तरह की लगाम नहीं है। अलबत्ता उन्हें संरक्षण मिल रहा है, न सिर्फ  ग्रामीण, बल्कि इस हिस्से में शहरी लोगों को भी परेशान किए जाने की शिकायतें सामने आ रही है। जबकि जरूरी जगहों पर पेट्रोलिंग और कार्रवाई का अभाव है। निर्दोषों को डरा-धमकाकर उन्हें प्रताडि़त किया जा रहा है। 

मोनू बहादुर ने कहा कि शहर में ऐसी बदहाल कानून व्यवस्था के लिए दोषियों पर तात्कालिक कार्रवाई की नितांत आवश्यकता है। 

आम आदमी के लिए पुलिस ही अगर परेशानी का सबब बन जाए तो यह चिंतनीय है। उन्होंने कहा कि यह मुमकिन नहीं लगता कि विभागीय अधिकारियों को ऐसे मामलों की जानकारी न हो, फिर  भी इस पर किसी तरह का ऐक्शन नहीं लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हालात ऐसे ही रहे तो इन विषयों को लेकर भाजयुमो उग्र आंदोलन करेगा। 
 

भाजयुमो से संपर्क करें पीडि़त
भाजयुमो जिला अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने विज्ञप्ति जारी करते आम लोगों से अपील भी की है कि अगर, जबरिया फंसाने या प्रताडि़त करने की कोशिश की जा रही है या कि उनसे उगाही हो रही है तो वे हमसे संपर्क कर सकते हैं। यथासंभव उचित कारणों पर हम ऐसे लोगों की मदद के लिए उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि  निर्देशों को न्याय दिलाने हम सदैव उनके साथ खड़े हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news