राजनांदगांव

भारत जोड़ो यात्रा में ड्यूटी कर मानव की शहर वापसी
04-Feb-2023 3:45 PM
भारत जोड़ो यात्रा में ड्यूटी कर मानव की शहर वापसी

बेहतर कार्य के लिए राहुल ने देवेन्द्र की थपथपाई पीठ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 फरवरी।
भारत जोड़ो यात्रा में छत्तीसगढ़ के वॉलिंटियर्स टीम ने एक बड़ी जिम्मेदारी निभाई है। यह टीम विगत 2 महीनों से लगातार राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में सेवा प्रदान कर रही थी। भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के नेतृत्व में 120 लोगों की टीम द्वारा भारत जोड़ो यात्रा के विभिन्न कार्य संभाला गया। इस टीम में राजनांदगांव शहर से युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव मानव देशमुख, पीयूष सिंह एवं अन्य 5 लोग बीते 18 दिनों से लगातार मेहनत कर रहे थे।

30 जनवरी को भारत छोड़ो यात्रा का समापन श्रीनगर में ध्वजारोहण कर हुआ। समापन पश्चात 31 जनवरी को सभी वॉलिंटियर टीम से राहुल गांधी ने व्यक्तिगत रूप से चर्चा की। यात्रा का अनुभव जाना एवं राजनीतिक चर्चा की। इसके पश्चात राहुल गांधी द्वारा सभी वॉलिंटियर टीम के साथ फोटो सूट भी हुआ।

राहुल गांधी ने भिलाई विधायक एवं वोलेंटियर्स टीम के कप्तान देवेंद्र यादव की पीठ थपथपाते कहा आपके द्वारा काफी अच्छा काम किया गया, लगे रहिए और इस देश को आपके जैसे युवा नेतृत्व की आवश्यकता है, कहकर थुम्बस अप दिया। राजनांदगांव से मानव देशमुख की वापसी शहर में हो रही है। यह जानकर युवा कांग्रेस के युवाओं के बीच उत्साह का माहौल है। सभी युवा मानव से यात्रा का अनुभव जानने एवं राहुल गांधी से चर्चा की जनकारी ज्ञात करने करने को उत्सुक है।

मानव देशमुख ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण रहा और हमें गर्व है कि हम इस ऐतिहासिक आयोजन में वोलेंटियर्स के रूप में भारत जोड़ो यात्रा के आयोजक के रूप में कार्य किए हैं। राहुल गांधी ने हम सबके द्वारा की गई मेहनत को बारीकी से देखा है और हमारे कार्य से खुश हैं। श्रीनगर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भी सभी वॉलिंटियर्स से मुलाकात कर उनका उत्साह बढ़ाया गया एवं अनुशाशन के साथ बेहतरीन कार्य करने सभी की प्रशंसा की गई। हम सभी युवा के जीवन में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के साथ राहुल गांधी के टीम में कार्य करने से एक नयी ऊर्जा का प्रवाह हुआ है और यह टीम अब लगातार कांग्रेस पार्टी के नीव के रूप में काम करती रहेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news