दुर्ग

विधायक अरुण वोरा केवल फोटोबाजी करवाकर खुद को जननेता ना समझे- जितेन्द्र वर्मा
04-Feb-2023 3:49 PM
विधायक अरुण वोरा केवल फोटोबाजी करवाकर खुद को जननेता ना समझे- जितेन्द्र वर्मा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 4 फरवरी।
जिला भाजपा द्वारा आयोजित जन आक्रोश पदयात्रा के दूसरे दिवस पर गंजपारा सदर मंडल क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड अग्रसेन चौक में स्थित श्रीराम मंदिर से पूजाअर्चना पश्चात  जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा  के नेतृत्व में पदयात्रा प्रारंभ हुई, जो अग्रसेन चौक तरुण एडलैब्स, संतराबाड़ी पोलसायपारा, बांस पारा, पचरीपारा, फरिश्ता चौक, इंदिरा मार्केट, महात्मा गांधी स्कूल, जवाहर चौक, गांधी चौक, बनियापारा, ब्राह्मणपारा, शिवपारा, सरस्वती नगर, सिद्धार्थ नगर, गंजपारा, मिलपारा, खंडेलवाल कॉलोनी, महावीर कॉलोनी से होते हुए डिपरापारा पहुंचकर लाल बहादुर शास्त्री चौक पर आमसभा में परिणित हुई।

जनाक्रोश पदयात्रा के दौरान आमजनों की दैनिक समस्याओं, साफ-सफाई, पानी की किल्लत, वृद्धा पेंशन, पट्टा वितरण के साथ-साथ सबसे बड़े मुद्दे प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर जनता से सीधा संवाद किया, इस दौरान जनता ने प्रमुख रूप से साफ सफाई को लेकर नगर निगम और कांग्रेसी विधायक के खिलाफ नाराजगी जताई। शंकर नाला को लेकर भी जनता ने मुखरता दिखाई।

भाजपा जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि जनता की मूलभूत समस्याएं, प्रदेश में बढ़ती अपराधिक घटनाएं, खराब कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार, अनाचार साथ ही दुर्ग नगर निगम के द्वारा यात्रा के प्रथम दिवस पर कसारीडीह बोरसी मंडल क्षेत्र नागरिक बंधुओं से भेंट हुई जहाँ जनता द्वारा स्वयं होकर अपनी समस्याओं को भाजपा के साथ साझा किया गया और यही क्रम गंजपारा सदर मंडल क्षेत्र में जारी है।

शहर के निष्क्रिय महापौर धीरज बाकलीवाल जो गंजपारा सदर मंडल क्षेत्र के वार्ड नंबर 32 ब्राह्मणपारा के पार्षद भी हैं, आज उनका वार्ड कठिन परिस्थितियों में है। विडंबना है कि महापौर के वार्ड की जनता खुद सामने आकर साफ-सफाई और आवास योजना को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज करा रही है। जब महापौर के वार्ड की स्थिति इतनी दयनीय है तो पूरे शहर की क्या स्थिति होगी? इसका आंकलन आसानी से किया जा सकता है। दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा पर हमला करते हुए जितेंद्र वर्मा ने कहा कि शहर विधायक अरुण वोरा सिर्फ और सिर्फ घोषणा करते हैं और घोषणा के मूर्त रूप लेने से पहले बहानेबाजी करने लग जाते हैं, बोलते हैं कि अधिकारी कर्मचारी सुनने को तैयार नहीं है।

जब दुर्ग विधायक अरुण वोरा की कोई सुनता ही नहीं तो उन्हें जनता के मन में आस जगाने का भी कोई अधिकार नहीं है। अरुण वोरा सोशल मीडिया और होर्डिंग में चेहरा चमकाने के लिए जनता के खून पसीने की कमाई को बर्बाद कर रहे हैं।
कांग्रेस पार्टी के दुर्ग शहर के दोनों निष्क्रिय नेता महापौर धीरज बाकलीवाल विधायक अरुण वोरा बताएं कि आखिर कब तक जनता को छलेंगे।

जितेंद्र वर्मा ने कांग्रेस की वादाखिलाफी को उजागर करते हुए कहा कि कांग्रेस ने नगर निगम क्षेत्र में संपत्ति कर को हाफ करने का वादा किया था, परंतु जनता के साथ छल किया गया और विगत 4 वर्षों से लगातार पूरा संपत्ति कर वसूला जा रहा है, इस प्रकार जनता से झूठा वादा किया। कांग्रेस पार्टी झूठी है।

आयोजित पदयात्रा के दौरान यात्रा प्रमुख रूप से जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, सुरेंद्र कौशिक, उपाध्यक्ष विनायक नातू, केएस चौहान, अलका बाघमार, मंत्री अमिता बंजारे, रोहित साहू, आशीष निमजे, सहकोषाध्यक्ष निलेश अग्रवाल, कार्यालय मंत्री मनोज सोनी, सह कार्यालय मंत्री मदन वाढ़ई, जिला प्रवक्ता दिनेश देवांगन, मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, सह मीडिया प्रभारी राकेश दुग्गड, सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष दीपक चोपड़ा, सचेन्द्र सिंह राजपूत, राहुल पंडित, संदीप जैन, अमजद अली, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रीतपाल बेलचंदन, चैनसुख भट्टड़, शिव चन्द्राकर, देवेंद्र सिंह चंदेल, डॉ शरद अग्रवाल, शारदा गुप्ता,रजा खोखर, साजन जोसेफ, दीपक सिन्हा, बंटी चौहान, प्रशांत जोशी, अनूप सोनी, अनूप गटागट, अजय चंद्राकर, चंद्रकांत साहू ,संदीप भाटिया, रीता देवी सिंह, हेमंत गोयल, मनोज शर्मा, अशोक कंडरा, पार्षद ओमप्रकाश सेन, द्वारिका साहू, पूर्व पार्षद नरेंद्र गुप्ता, नरेंद्र सिंह चंदेल, रितेश शर्मा, धनराज साहू, मुकेश बेलचंदन, नवीन सिंह पवार, मोहन केसवानी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news