धमतरी

गोजी पंचायत में लगा दिव्यांगजन समस्या समाधान शिविर
04-Feb-2023 3:53 PM
गोजी पंचायत में लगा दिव्यांगजन समस्या समाधान शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 4 फरवरी।
ग्राम पंचायत गोजी में समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्ध, दिव्यांग, उभयलिंगी व्यक्तियों की समस्याओं का समाधान करने शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्राप्त 9 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया।
समाधान शिविर का शुभारंभ करते हुए सरपंच थानेश्वर तारक ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोच है कि आम नागरिक, किसान, मजदूर को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसलिए गांव में शिविर लगाकर निशक्तजन वृद्धजन की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है।

सरपंच ने कहा कि हमने अपनी पंचायत में छत्तीसगढ़ शासन की सभी योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने का प्रयास किया है। नरवा घुरवा गरवा बाड़ी योजना से लेकर पेंशन, राशन कार्ड, राजीव युवा मितान क्लब, छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक, तीज त्यौहार, रोका छोका, गोधन न्याय योजना, राजीव न्याय योजना और भूमिहीन मजदूरों के लिए बनाई योजना से गोजी वासियों को लाभान्वित करने में पंचायत ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। शिविर में कुछ लोगों को दिव्यांग सर्टिफिकेट एवं कृत्रिम अंग के लिए जिला अस्पताल धमतरी से संपर्क करने की सलाह दी गई।

इस अवसर पर उपसरपंच कृष्ण कुमार साहू, सचिव विशाल नागरची,पंच संजय साहू, विज्ञान साहू, रामनाथ साहू, ताम्रध्वज साहू, ओमप्रकाश कुर्रे, संतोष चंदेल, मनोहर घृतलहरे, मिथलेश चोपड़ा, अनुराधा गुरुपंचायन, डायमंड सोनवानी, नीलकंठ यादव, डीएस मरकाम, पूनम कुर्रे, वीरेंद्र साहू सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news