धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 4 फरवरी। रविवार से खेल मेला मैदान में कुरुद विधानसभा स्तरीय मुख्यमंत्री ट्रॉफी रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 55,555 रुपये एवं प्रतीक चिन्ह का भेंट किया जायेगा।
कुरुद क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में होने जा रहे इस खेल आयोजन के सुत्रधार नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने बताया कि ग्रामीण अंचल की खेल प्रतिभाओं को तराशने व उन्हें मंच प्रदान करने के उद्देश्य से करीब दो सप्ताह तक किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें कुरुद विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
आयोजन से जुड़े योगेश ने बताया कि प्रति वर्ष ड्यूस बाल से क्रिकेट प्रतियोगिता करवाई जाती है, लेकिन इस बार खेल मैदान में धार्मिक कार्यक्रम होने की वजह से पिच तैयार करने का समय नहीं मिला, इसलिए इस बार टेनिस बॉल से प्रतियोगिता कराई जा रही है।
उन्होंने आगे बताया कि स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार 55,555 रुपये एवं द्वितीय पुरस्कार 33,333 रुपये नपं अध्यक्ष तपन चन्द्राकर द्वारा प्रदान किया जाएगा। इसी तरह मैंन ऑफ द सीरीज 3,333 रुपए उपाध्यक्ष मंजू प्रमोद साहू एवं बेस्ट बैट्समैन 2,222 रुपए एवं स्मृति चिन्ह पुष्कर गिरी गोस्वामी द्वारा दिया जाएगा। प्रवेश शुल्क 1111 रुपये रखा गया है।