रायपुर

होटलों में ठहरने वाले हर खासोआम की पूरी जानकारी पुलिस को देना अनिवार्य
04-Feb-2023 4:38 PM
होटलों में ठहरने वाले हर खासोआम की पूरी जानकारी पुलिस को देना अनिवार्य

कांग्रेस अधिवेशन को लेकर होटल संचालकों को ताजा निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 फरवरी। 
कांग्रेस अधिवेशन को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की कवायद शुरू कर दी है। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने शुक्रवार शाम राजधानी के होटल संचालकों के साथ बैठक की।
बैठक में एएसपी शहर/अपराध  अभिषेक माहेश्वरी, डीएसपी क्राईम  दिनेश सिन्हा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक गिरीश तिवारी, निरीक्षक रोहित मालेकर एवं निरीक्षक गौरव तिवारी तथा रायपुर के विभिन्न होटलों के संचालक उपस्थित थे। बैठक में होटल संचालकों से कई सुरक्षात्मक उपाय पर चर्चा हुई। इस दौरान उन्हें कुछ निर्देश दिए गए हैं। इनमें होटल में रूके सभी गेस्ट की पहचान पत्र जैसे- आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाईसेंस, पासपोर्ट इत्यादि तथा साथ मे आये हुए सभी के मोबाईल नंबर भी लिया जाए।    

होटल के मैनेजर या व्हाट्सअप मोबाईल नंबर जिससे पुलिस एवं होटल संचालको को व्हाट्सअप ग्रुप बनाया गया है। किसी भी संदेही, गुम इंसान के फोटोग्राफ या पहचान पत्र से आसानी से पता लगाया जा सके। पहचान पत्र के बिना किसी को भी नही रूकने नहीं दिया जाए।होटल में सुचारू रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाए जावे, जिसमें फुटेज की क्षमता अधिक से अधिक हो।

संचालकों से कहा गया है कि    होटल में रूकने वाले सभी कस्टमर/गेस्ट की जानकारी नियमित रूप से संबंधित थाने में भेजी जाए। कस्टमर/गेस्ट यदि निजी वाहन से आये हो तो उनके वाहन की भी जानकारी ली जाए। होटल ग्रुप में गुगल फार्म लिंक भेजा गया हैं जिसमें आने जाने वाले सभी लोगों की जानकारी भेजना अनिवार्य होगा।    
होटल में रूकने वाले सभी लोंगो के मोबाईल नंबर को वेरिफाई जरूर करें। क्योंकि अपराधी किस्म के लोग गलत नंबर देते हैं।    यदि कोई गेस्ट अचानक होटल से चेक-ऑउट कर चला जाता है। उसकी जानकारी एसीसीयू, रायपुर के टेलीफोन नंबर - 0771-4070241, 0771-4247109 एवं मोबाईल नंबर 9479191019 में सूचित करें।

इन इलाकों के गेस्ट की जानकारी अनिवार्य
आस्का, गंजाम, खरियार रोड (उडि़सा), रामजी नगर (तमिलनाडू), बिटरागुंड़ा, नैल्लोर (आन्ध्रप्रदेश), कटिहार, मोतीहारी (बिहार), बदायू, काकराला (उत्तरप्रदेश), कुबेरनगर (गुजरात), राजमहल, साहेबगंज (झारखण्ड), श्रीरामपुर, पुणे, औरंगाबाद (महाराष्ट्र), भिवंडी ठाणे (मुम्बई), सोलापुर (पुणे), शामली (उत्तरप्रदेश), 24 परगना (पश्चिम बंगाल), चैनपुर (झारखण्ड), भीमखोज (महासमुंद), पत्थलगांव (जशपुर), बिजनौर (उत्तरप्रदेश), उधमसिंह नगर (उत्तराखण्ड), मेवात ‘‘नूह’’ (हरियाणा), धार, झाबुआ, अलीराजपुर, राजगढ़, पिपरिया, सांची, गुना (मध्य प्रदेश), तरन-तारण (पंजाब), भरतपुर (राजस्थान)’’ से आने वाले व्यक्तियों की सूचना तत्काल संबंधित थाना को देते हुए एसीसीयू, रायपुर को सूचित करें।
----------------

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news