महासमुन्द

कलश यात्रा के साथ 108 कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ शुरू
04-Feb-2023 4:47 PM
 कलश यात्रा के साथ 108 कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 4 फरवरी।
भव्य कलश यात्रा के साथ शुक्रवार को 108 कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ का आगाज हुआ। शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे ऋषिपुत्रों द्वारा देवपूजन के साथ संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कलश यात्रा का शुभारंभ किया।

गौरतलब है कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में तथा गायत्री शक्पिीठ महासमुंद द्वारा तीन फरवरी से छह फरवरी तक 108 कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया है। इसी तारतम्य में कल शुक्रवार की सुबह संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर गायत्री मंदिर पहुंचे। उन्होंने विधिवत पूजा.अर्चना की। इस दौरान उन्होंने कलश यात्रा की तैयारियों का जायजा लेकर गायत्री परिवार के सदस्यों से आवश्यक चर्चा की।  चंद्राकर ने गायत्री मंदिर में शांतिकुंज हरिद्धार से पहुंचे हेमंत व्यास, हरिप्रसाद चौधरी, मनहरण लाल साहू, अरुण कुमार साहू ने गायत्री मंत्र के साथ देवपूजन किया। संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने कलश यात्रा में शामिल होने वाली महिलाओं का फूलों से स्वागत करते हुए कलश यात्रा का शुभांरभ किया।  

कलश यात्रा गाजेबाजे के साथ गायत्री मंदिर से निकली और बरोंडा चौक, शास्त्री चौक, सतबहिनी चौक, गांधी चौक, महामाया मंदिर चौक, विठोबा टाकीज चौक, अम्बेडकर चौक, स्वामी चौक, लोहिया चौक होते हुए पिटियाझर स्थित कार्यक्रम स्थल में समाप्त हुई। इस दौरान हजारों की संख्या में महिलाएं शामिल हुईं।  

कलश यात्रा में प्रमुख रूप से संसदीय सचिव श्री चंद्राकर के अलावा नगरपालिका अध्यक्ष राशि महिलांग, सेवनलाल चंद्राकर,  दाउलाल चंद्राकर, यतेंद्र साहू, रश्मि चंद्राकर, हीरा बंजारे, लक्ष्मण पटेल, खिलावन बघेल, गोविंद साहू, नरेंद्र दुबे, दिलीप चंद्राकर, गिरजाशंकर चंद्राकर, लता कैलाश चंद्राकर, गौरव चंद्राकर, दिलीप जैन, कुणाल चंद्राकर, जावेद चौहान, ब्रजेन हीरा बंजारे सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन शामिल हुए। 

शुक्रवार शाम को शांतिकुंज हरिद्धार से पहुंचे ऋषि पुत्रों ने भक्तिमय संगीत के साथ प्रवचन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में गायत्री परिवार के जिला समन्वयक बोध राम साहू, सरला कोसरिया, ललित मेश्राम, रिखीराम साहू, शांतू लाल साहू, जगमोहन साहू, परस चौहान, ब्लॉक समन्वयक नरेंद्र नायक, प्रभात उपाध्याय, श्याम दुबे, डोमार साहू, धनीराम साहू, जगदीश साहू, विश्राम साहू, मुकेश श्रीवास्तव, प्रताप महंती, कैलाश राठी, भारत साहू, नरेश साहू, पूर्णिमा साहू, गंगा साहू, मीना नायक, नीतू साहू, दुलारी चंद्राकर,शानतेश्वरी चौहान, हेमीन साहू, अहिल्या गुप्ता, प्रेमलता साहू, निशा चंद्राकर, सुनीता चंद्राकर आदि का सराहनीय योगदान रहा।

शनिवार की रात यज्ञस्थल पर प्रज्ञावतार नाटक का मंचन होगा। इसके पूर्व आज शनिवार की सुबह 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं विभिन्न संस्कार कराए दए। शांतिकुंज हरिद्वार से आए ऋषि पुत्रों ने संगीत प्रवचन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कल पांच फरवरी को देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पण्ड्या का आगमन होगा। इसी दिन दीप महायज्ञ भी आयोजित है। इसके बाद छह फरवरी को 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ व विभिन्न संस्कार के साथ ही पूर्णाहुति होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news