बलौदा बाजार
440 पाव अवैध शराब जब्त
04-Feb-2023 6:57 PM

बलौदाबाजार, 4 फरवरी। बलोदाबाजार आबकारी विभाग ने मध्यप्रदेश निर्मित अवैध शराब मुखबिर से मिली सूचना पर जब्त कर आरोपी पर कार्रवाई की। आबकारी विभाग को सूचना मिली किग्राम रिंगनी थाना चौकी हथबंद में राजकुमारी बंजारे अपने मकान से भरी मात्रा में अवैध शराब का विक्रय करती है पुष्टि होने पर मकान की विधिवत तलाशी लेने पर मकान से कार्टून पेटियों एवं बड़े झोले में भरा 240नग नॉन डूटी पेड गोवा स्पेशल मदिरा पाव तथा 1 कार्टून की पेटी में 48 नग मध्य प्रदेश निर्मित एवं विक्रय हेतु 51.84ली विदेशी शराब बरामद की गई।