धमतरी
प्रेमलता ने क्षेत्रवासियों को कर्णेश्वर मेला की दी बधाई
04-Feb-2023 6:57 PM

नगरी, 4 फरवरी। वरिष्ठ भाजपा नेत्री एवं जिला मंत्री भाजपा प्रेमलता नागवंशी ने माघ पूर्णिमा व कर्णेश्वर मेला की सिहावा विधानसभा क्षेत्रवासियों को बधाई दी है। श्रीमती नागवंशी ने कहा कि सोमवंशी राजाओं द्वारा निर्मित शिव मंदिर जिसे कर्णेश्वर महादेव मंदिर के नाम से सब जानते है। जहां प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पांच दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है।