धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 4 फरवरी। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला मंत्री राजेंद्र गोलछा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट विश्व स्तर पर भारत को सशक्त एवं समृद्ध बनाने वाला बजट है। इस बजट से मध्यम वर्ग के लोगों को विशेष राहत मिली है टैक्स की सीमा को पांच लाख से 7 लाख किया गया है।
इसी के साथ ही इस बजट से युवा, गरीब, मजदूर, व्यवसायी, महिलाओं सहित सभी वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है। इस बजट में स्वास्थ्य,शिक्षा सहित सभी मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। युवाओं को रोजगार मिले इस बात का भी विशेष ध्यान रखा गया है। फाइनेंशियल सेक्टर और युवाओं का ध्यान रखा गया है। गोवर्धन योजना के लिए दस हजार करोड रुपए का आवंटन किया गया है। वही प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवंटन 66फीसदी बढ़ा कर 79 हजार करोड़ किया गया है।
कोरोना महामारी के चलते लोगों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए अंत्योदय योजना के अंतर्गत गरीब वर्ग को 1 साल के लिए मुफ्त अनाज योजना को बढ़ाया गया है। बेरोजगार युवाओं को पढ़ाई के साथ साथ बेरोजगारी भत्ता दिए जाने का निर्णय लिया गया है कृषि ऋण की लक्ष्य को बढ़ाया गया है कृषि के क्षेत्र में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने की कोशिश की गई है। शिक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए एकलव्य एवं मॉडल स्कूलों में 38 हजार अध्यापकों एवं स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी इससे आदिवासी क्षेत्र में पढऩे वाले बच्चों को लाभ मिलेगा, 157 नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाने से स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ेगी।