सरगुजा

यूपीएचसी में कैंसर जैसे बड़ी बीमारी का इलाज होना गर्व की बात-सिंहदेव
04-Feb-2023 7:10 PM
यूपीएचसी में कैंसर जैसे बड़ी बीमारी का इलाज होना गर्व की बात-सिंहदेव

स्वास्थ्य मंत्री ने किया स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ
अंतरराष्ट्रीय कैंसर दिवस पर मरीजों को किया सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 4 फरवरी।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव शनिवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा में अंतरराष्ट्रीय कैंसर दिवस के अवसर पर आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर उन्होंने अस्पताल में कीमोथेरेपी उपचार से स्वस्थ हुए कैंसर के कई मरीजों को शाल-श्रीफल देकर सम्मानित किया। उन्होंने बोर्ड पर लिख कर आमजनों के लिए संदेश भी दिया। अंतरराष्ट्रीय कैंसर दिवस 4 फरवरी को ‘क्लोज द केयर गैप’ थीम के साथ मनाया जा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कैंसर जैसे घातक बीमारी के ईलाज की सुविधा सिर्फ बड़े अस्पतालों में होती है लेकिन एक शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय स्तर पर इस बीमारी की इलाज की सुविधा मिलना गर्व और खुशी देती है। यह और ज्यादा बड़ी बात तब हो जाती है, जब आदिवासी बाहुल्य और बड़े शहरों से दूर क्षेत्र के संभाग मुख्यालय में मरीजां को इलाज की सुविधा मिल रही है। चिकित्सक से लेकर अधिकारी कर्मचारियों के समन्वित प्रयास से कैंसर वार्ड में इलाज चल रहा है। 

उन्होंने कहा कि पहले लोग पता भी नहीं करते थे कि क्या बीमारी है, लेकिन अब जांच का दायरा इतना बढ़ गया है और जांच पद्धतियां है कि कैंसर का पता चल जाता है। हमारी सरकार सभी लोगों की सभी आवश्यकता ओ को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। 

महापौर डॉ. अजय तिर्की ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से सुविधाएं बढ़ रही है जो यूनिवर्सल हेल्थ केयर की ओर ले जा रहे हैं। पूरे देश मे यूनीवर्सल हेल्थ केयर को बढ़ावा देने की बात कही जा रही है।

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करा रहे कैंसर के मरीजों से स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने वार्ड में जाकर बात की। इसी क्रम में उदयपुर के घाटबर्रा निवासी रमिया ने बताया कि उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के साथ कीमोथेरेपी से इलाज़ मिल रही है।

ज्ञातव्य है कि स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव की पहल पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा में वर्ष 2021 में कीमोथेरेपी केंद्र की स्थापना की गई थी। केंद्र में अब तक लगभग 900 लोगों की स्क्रीनिंग किया गया है और 257 लोगों की कीमोथेरेपी की गई है। अब तक राज्य शासन के द्वारा लगभग 63 लाख रुपये की महंगी दवाइयां मरीजों को नि:शुल्क दी गई हैं।

कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य द्वितेंद्र मिश्रा, सीएमएचओ डॉ.पीएस सिसोदिया, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आर मूर्ति, एमएस डॉ. आर्या, डॉ. आयुष जायसवाल, डॉ. अमीन फिरदौसी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news