कोण्डागांव
10 किलो का विस्फोटक बरामद, किया नष्ट
04-Feb-2023 7:15 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 4 फरवरी। आज जिले के भयानार-पेरमापाल गांवों को जोडऩे वाली सडक़ पर पुलिस ने विस्फोटक बरामद किया है। नक्सलियों ने इस सडक़ पर 10 किलो का आईईडी बिछाया था। गश्त कर रहे जवानों ने इसे बरामद किया है। मौके पर पहुंचे बम डिस्पोजल स्क्वाड के जवानों ने इसे डिस्पोज किया।