दुर्ग

देशी-विदेशी खिलाडिय़ों के साथ हर रोज फुटबॉल के रोमांचक मुकाबले
04-Feb-2023 7:18 PM
देशी-विदेशी खिलाडिय़ों के साथ हर रोज फुटबॉल के रोमांचक मुकाबले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 4 फरवरी। फ्लोटिंग विंग्स फुटबॉल एकेडमी व सेवक जन फाउंडेशन के तत्वावधान में भिलाई के सेक्टर 2 ग्राउंड में राज्य स्तरीय 7 ए  साइड फ़्लड लाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का रंगारंग शुभारंभ हुआ।

एकेडमी के प्रेसिडेंट विकास जायसवाल ने बताया कि मुख्य रूप से भिलाई दुर्ग के अलावा कांकेर, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, दल्ली राजहरा के साथ नागपुर महाराष्ट्र की टीम ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है।

रायगढ़ एवं भिलाई की टीमों के तरफ से खेलने वाले विदेशी खिलाडिय़ों के साथ-साथ हमारे देशी खिलाडिय़ों का भी जलवा इस फुटबॉल टूर्नामेंट में देखने को मिल रहा है।

फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि अजय भसीन महामंत्री चेंबर ऑफ कॉमर्स, गार्गी शंकर मिश्रा चेंबर ऑफ कॉमर्स, ओलंपियन अर्जुन अवॉर्डी राजेंद्र प्रसाद, प्रेम किशन साहू प्रदेश महामंत्री युवा प्रकोष्ठ साहू समाज, रमेश श्रीवास्तव, पार्षद नोमिन साहू, अजय जायसवाल, अंकुश जायसवाल उपस्थित रहे।

आयोजक टीम से प्रशम दत्ता, ओम ओझा, भूपेंद्र हिरवानी, विकास जायसवाल, सूरज साहू, पिंटू जाल, असीम, प्रणय बघेल, आकाश गुप्ता, अमन वर्मा, नवरोश देशलहरे, स्नेहा डहरिया , ईश्वर ओझा, नयन गुलहने प्रतियोगिता के संचालन में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news