बीजापुर

बीजापुर का आईटीआर बना विलुप्त गिद्धों का बसेरा
04-Feb-2023 8:23 PM
बीजापुर का आईटीआर बना विलुप्त गिद्धों का बसेरा

गिद्धों की संख्या में वृद्धि का कारण ग्रामीणों द्वारा जड़ी-बूटी का उपयोग 

विभाग ग्रामीणों के लगातार संपर्क में 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 4 फरवरी।
दुनियाभर में पाए जाने वाली गिद्धों की संख्या अब मात्र 1 प्रतिशत बची हुई है,  99 प्रतिशत गिद्ध खत्म हो चुके हैं। विलुप्ति की कगार पर पहुंचे इन दुर्लभ गिद्धों की कुछ प्रजातियां इन दिनों छत्तीसगढ़ के बीजापुर स्थित इंद्रावती टाइगर रिजर्व क्षेत्र में देखी जा रही हैं। 

हिमालय का राजा जिसकी बादशाहत काबुल से लेकर भूटान तक है, वो हिमालयन ग्रीफन वल्चर बीजापुर के इन्द्रावती टाइगर रिज़र्व क्षेत्र में देखी जा रही है। इसके अलावा वाइट रम्पड़ वल्चर जिसे बंगाल का गिद्ध कहा जाता है, जो अफ्रीका और दक्षिण पूर्वी एशिया में पाया है। उसका बसेरा भी इन दिनों इन्द्रावती टाइगर रिज़र्व है। 

बताते हैं कि वाइट रम्पड़ वल्चर की संख्या वर्ष 1992 से 2007 की आंकड़ों में 99.9 फीसदी तक की कमी आई है, लेकिन बीजापुर के टाइगर रिज़र्व क्षेत्र में ये दोनों दुर्लभ प्रजातियां अपने प्राकृतिक आवास में हैं। यहां के जंगलों में इनके घोंसले भी पाए गये हैं। इसके अलावा इंडियन वल्चर भी यहां मौजूद हैं। ये दुर्लभ प्रजातियों के गिद्ध कुछ दशक पहले तक इनकी संख्या हजारों में थी, लेकिन अब यह मात्र डेढ़ सौ से दो सौ के करीब की संख्या में बचे हैं। 

इंद्रावती टाइगर रिज़र्व क्षेत्र में इतने गिद्धों के बचे रहने के पीछे यहां के आदिवासी अंचलों में जड़ी-बूटियों के उपयोग को माना जाता है। जिसका गिद्धों पर बुरा असर नहीं पड़ता। सबसे ज्यादा घातक डायक्लोफेनेक ड्रग है। जिसके चलते किडनी फेल होने से गिद्धों की मौत का दावा जानकर करते हैं।

इन्द्रावती टाइगर रिज़र्व बीजापुर के डिप्टी डायरेक्टर, गणवीर धम्मशील बताते हैं कि भारत में गिद्धों की संख्या लगभग विलुप्ति की कगार पर चली गई थी, लेकिन इन दिनों बीजापुर के इंद्रावती टाइगर रिजर्व में विलुप्त हो रहे गिद्धों की तीन प्रजातियां हिमालयन वल्चर, वाइट रम्पड़ वल्चर व इंडियन वल्चर देखी जा रही हैं। यहां इनके घोंसले भी मौजूद हैं। इनकी संख्या 150 से 160 के करीब हैं।

डिप्टी डायरेक्टर धम्मशील ने आगे बताया कि इन गिद्धों की संख्या में वृद्धि करने लगातार ग्रामीणों से संपर्क साधा जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि गिद्धों की विलुप्ति का मुख्य कारण डायक्लोफेनेक है। जिसे दवा के रूप में इस्तेमाल कर लोग मवेशियों को देते थे। जब गिद्ध मरे हुए जानवरों को खाते थे। उसके बाद से उनकी मृत्यु हुई और देश के कई प्रदेशों में इनकी संख्या कम हुई।

उन्होंने बताया कि गांव-गांव प्रचार के माध्यम से यह पता लगाया जा रहा है कि कौन सी दवा इस्तेमाल किया जा रहा हैं। डिप्टी डायरेक्टर धम्मशील के मुताबिक यहां गिद्धों के बचने का कारण ग्रामीणों द्वारा जड़ी बूटियों का उपयोग हैं। जिनकी वजह से वे बच रहे हैं और उनकी संख्या में भी वृद्धि हो रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news