कोण्डागांव

स्पेक्ट्रोस्कोपी के विभिन्न प्रकारों के बारे में दी जानकारी
04-Feb-2023 8:46 PM
स्पेक्ट्रोस्कोपी के विभिन्न प्रकारों के बारे में दी जानकारी

कोंडागांव, 4 फरवरी। शासकीय गुण्डाधूर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागाँव के रसायन शास्त्र विभाग की केमिकल सोसायटी के द्वारा प्रतिवर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इसी कड़ी में इस वर्ष केमिकल सोसायटी द्वारा विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं के लिए लेक्चर सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रथम लेक्चर में भानुप्रतापदेव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर के रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिन्हा द्वारा स्पेक्ट्रोस्कोपी विषय पर लेक्चर दिया गया। 

उन्होंने सबसे पहले इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन, इनकी रेंज तथा इनके गुणों से अपने वक्तव्य को शुरू किया। इसके बाद बड़े ही सरल अंदाज में छात्र छात्राओं को स्पेक्ट्रोस्कोपी के विभिन्न प्रकारों के बारे में समझाया।
 
एनएमआर स्पेक्ट्रोस्कॉपी, ईएसआर, एनक्यूआर, माइक्रोवेव, इंफ्रारेड तथा यूवी विजिबल स्पेक्ट्रोस्कॉपी के बारे में उदाहरण देते हुए बड़ी ही सूक्ष्मता के साथ अपना व्याख्यान दिया। आगे उन्होंने बताया कि विज्ञान के सभी शोधकार्यों  निर्मित नवीन पदार्थों के कैरेक्टराईजेशन  स्पेक्ट्रोस्कोपी की विभिन्न विधाओं का ही प्रयोग होता है। छात्र-छात्राओं ने उनके व्याख्यान के दौरान बहुत से प्रश्न भी पूछे, जिनका उत्तर श्री सिन्हा ने बड़ी ही सहजता के साथ रोचक अंदाज में दिया।

यह व्याख्यानमाला एमएससी रसायन शास्त्र के छात्र छात्राओं के लिए आयोजित की गई थी, मगर इसके साथ ही बीएससी अंतिम वर्ष के एडवांस लर्नर छात्रों को भी इस व्याख्यान में शामिल किया गया था। कार्यक्रम का संचालन केमिकल सोसायटी के संरक्षक सहायक अध्यापक नसीर अहमद ने तथा आभार प्रदर्शन रसायन शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अलका शुक्ला ने किया। 

इस व्याख्यान में रसायन शास्त्र विभाग की अतिथि व्याख्याता ऋ चा श्रीवास्तव के साथ एमएससी केमिस्ट्री तथा बीएससी अंतिम वर्ष के उत्कृष्ट छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news