दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 5 फरवरी। भारतीय मजदूर संघ द्वारा विभिन्न माँगों को लेकर 22 फरवरी को रायपुर के बुढ़ा तालाब मे प्रस्तावित धरना प्रदर्शन में स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ द्वारा प्रदेश के निकायों में अधिकारी कर्मचारियों को वेतन भुगतान सहित अन्य माँगों को लेकर भारी संख्या में शामिल होने का निर्णय बैठक में लिया गया है।
गौरतलब हो कि स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ की प्रदेश बैठक संघ कार्यालय म़ें सम्पन्न हुई जिसमें धरना प्रदर्शन में प्रदेश के निकायों में आर्थिक संकट के चलते अधिकारी कर्मचारियों को दो से तीन माह का वेतन भुगतान नहीं किये जाने, अनियमित कर्मचारियों को नियमित किये जाने, प्लेसमेंट कर्मचारियों को नियमित किये जाने, ठेका प्रथा समाप्त करने, स्वच्छता मिशन के स्वच्छता दीदी को कलेक्टर दर पर वेतन भुगतान करने सहित निकाय की अन्य कर्मचारी समस्याओं को पुरजोर ढंग से रखने तथा माँग पत्र सौंपे जाने का निर्णय लिया गया है।
धरना प्रदर्शन को सफल बनाने संघ के जिला मंत्री को अपने जिले में भ्रमण कर निकाय के कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बैठक में भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री अंजनी द्विवेदी, महासंघ के अध्यक्ष सुरेश तिवारी, महामंत्री शरद दुबे, संगठन मंत्री विष्णु चन्द्राकर, कोषाध्यक्ष गोपाल सिन्हा, उपाध्यक्ष अमरनाथ दुबे, रीता चतुर्वेदी, दुर्गेश गुप्ता, संयुक्त मंत्री उदय राजे भोसले, मंत्री अनिल सिंह, कृष्णा देशमुख, किरण सिंह, विवेक रंगनाथ, भिलाई इकाई के अध्यक्ष रामवृक्ष यादव, महामंत्री संतोष जोशी, सुरेंद्र सोनबोईर, दुर्ग निगम के महामंत्री शशिकांत यादव, बिलासपुर नगर निगम के ईकाई अध्यक्ष नंद कुमार कुशवाहा, अनिता कश्यप सहित प्रदेश भर के निकायों के प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित थे।